राजगढ़ (धार)। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता श्री सौभाग्यमलजी म.सा का 40 वाँ पुण्यस्मृति दिवस 29-7-24 सोमवार को स्थानीय श्री संघ मे जप तप त्याग आदि विभिन्न धर्म आराधना के साथ मनाया जायेगा,पुण्यस्मृति दिवस पर स्थानक भवन चबुतरा चौक पर श्री संघ के द्वारा प्रातः गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा,जिसमें विभिन्न वक्ताओ के द्वारा पुज्यपाद गुरुदेव श्री के संत जीवन मे उनके द्वारा किये गये संघ एवं समाज पर किये गये उपकारो का गुणानुवाद किया जायेगा,दोपहर मे महिलाओ के जाप का आयोजन होगा,गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की मालव केसरी श्री सौभागयमलजी म.सा के 40 वे पुण्यस्मृति दिवस सोमवार को स्थानकवासी श्री संघ मे दयाव्रत (छकाया जिसमे 5 सामायिक करना) का आयोजन रखा गया है,दयाव्रत करने वाले सभी आराधको के भोजन की व्यवस्था का लाभ विरेन्द्र कुमार केशरचंद वागरेचा परिवार के द्वारा लिया गया है,समाज के पिन्टु वागरेचा ने बताया की मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा कका पुण्यस्मृति दिवस विगत 39,सालो से म.प्र.,महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान,कर्नाटक,तमिलनाडु आदि अनेक प्रांत में विभिन्न धर्म आराधना के साथ मनाया जाता है, 40 वे पुण्यस्मृति दिवस का मुख्य समारोह रतलाम शहर में सागोद रोड़ स्थित सौभाग्यतीर्थ समाधि स्थल पर होगा,पुण्यस्मृति दिवस पर देश के विभिन्न प्रांत से हजारों गुरु भक्त समाधि स्थल रतलाम पर पहुंच कर गुरुदेव श्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे,इस अवसर पर राजगढ स्थानकवासी श्री संघ का प्रतिनिधि मंडल भी समारोह में सम्मिलित होने के लिए सोमवार को रतलाम जायेगा।
Most Reading
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...