BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

Ahmiyat Movie 21 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़


लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘अहमियत’ अब 21 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। हिमांशु श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी यह फिल्म मानवीय रिश्तों और उनसे जुड़ी भावनाओं की गहराई को उजागर करती है।

फिल्म का निर्माण उड़ान सिने फिल्म्स के बैनर तले हुआ है और इसके निर्माता हैं कमलेश पाटीदार, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। रिश्तों की अहमियत पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को संवेदनाओं से जुड़ा एक अलग ही सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।

इस फिल्म में लता सभरवाल और कमलेश पाटीदार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके साथ इतीशा शर्मा, सुमित अरोड़ा, शौर्य सक्सेना, हिमांशु श्रीवास्तव, रवीना पटेल, हिमांशु बोहरा, जित गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह कटारिया, मनीषा व्यास और वैभव सिंह जडौण जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म के संगीत को सेशान शर्मा ने कंपोज़ किया है, जबकि कोरियोग्राफी रवीना पटेल द्वारा की गई है। गीतों को आवाज़ दी है साक्षी होलकर और इशान खान सहित कई गायकों ने। फिल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना “मन्नतों के धागे” सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है, जिसकी वजह से फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा रतलाम के श्री योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस परिसर में किया गया है, जिसकी हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती ने पर्दे पर इसे एक अलग ही जीवंतता दी है।

करीब 50 लाख रुपये के बजट में बनी ‘अहमियत’ इस बात का उदाहरण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि कहानी और प्रस्तुति मजबूत हो, तो दर्शकों के दिलों तक पहुंचना मुश्किल नहीं है। जहां आज कई बड़े प्रोडक्शन हाउस करोड़ों खर्च करने के बाद भी दर्शकों से कनेक्ट नहीं हो पाते, वहीं कमलेश पाटीदार जैसे युवा निर्माता कम बजट में भी संवेदनाओं से भरी फिल्म बना रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि जैसे “मन्नतों के धागे” गाने ने श्रोताओं को प्रभावित किया है, वैसे ही ‘अहमियत’ भी 21 अगस्त को रिलीज़ होकर दर्शकों के दिलों को जीत पाती है या नहीं।

« PREV
NEXT »