सरदारपुर/ धार: धार जिले के सरदारपुर तहसील में स्थित खरमोर अभ्यारण से मुक्त हुए 14 गांवों की भूमि का पंजीयन कार्य आज से उप पंजीयक कार्यालय में शुरू हो गया है. यह खबर उन हजारों ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिनकी जमीन के खरीद-बिक्री और हस्तांतरण पर पिछले कई सालों से रोक लगी हुई थी.
आज सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्रीमती आशा परमार ने धार कलेक्टर के आदेश पर,पहली रजिस्ट्री के दस्तावेज खरीदार को सौंपे. उप पंजीयक महेश कश्यप की मौजूदगी में, ग्राम धुलेट की एक जमीन का पंजीयन किया गया.
रजिस्ट्री का विवरण
सेवा प्रदाता हर्षद भंडारी द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज को क्रेता पिंकी पति राजेश खराड़ी, निवासी राजगढ़, को सौंपा गया. एसडीएम श्रीमती आशा परमार ने अपने हाथों से उन्हें दस्तावेज की मूल प्रति प्रदान की.
वर्षों बाद मिली स्वतंत्रता
गौरतलब है कि खरमोर अभ्यारण के कारण इन गांवों की जमीन का क्रय-विक्रय और हस्तांतरण रुका हुआ था. इस प्रतिबंध के हटने से अब इन 14 गांवों के लोग अपनी संपत्ति का लेनदेन कानूनी रूप से कर पाएंगे. यह कदम क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहायक होगा.