राजगढ़ धार (निप्र) - गुजरात से उग्र विहार कर मध्य प्रदेश के मेघनगर में विराजमान पुण्य सम्राट आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयंतसेनसुरीश्वर जी महाराज सा.के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यश्री नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज आदि ठाणा का १४ मार्च को भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
जहाँ राजगढ़ श्री संघ के अध्यक्ष श्री मणिलालजी खजांची, अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के अध्यक्ष श्री मांगीलाल मामा , भेरुलालजी भंडारी , महेन्द्रजी बाफना , कैलाशचंद्रजी जैन , शैतानमलजी डांगी , लोकेंद्रजी मोदी , संतोष कुमारजी जैन श्रवण कुमार जी भण्डारी , माणकचंद्रजी बांठिया , संदीप जी जैन कीर्ति भण्डारी नितिन धारीवाल प्रणय भण्डारी महेंद्र मोदी अमित भण्डारी , गोलू हरण , सौमिक मंडवाड़ा आदि ने गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब आदि मुनि मंडल के दर्शन वंदन कर कुशलक्षेम पूछी। राजगढ़ पधारने हेतु भावभरी विनती की जिसे पूज्य गुरुदेव ने २१ मार्च २५ को प्रातः राजगढ़ पधारने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की । ज्ञातव्य हैं कि पूज्य गुरुदेव का अमृत महोत्सव आगामी २० मार्च को म्यूज़ियम मोहनखेड़ा में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें मालवा, राजस्थान, गुजरात श्री संघों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनती मध्य प्रदेश श्री संघ ने की है