BREAKING NEWS
latest

Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करे,तभी मंजिल तक पहुँच पाएंगे : दीपक सिंह बिष्ट

 


  Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्केटिंग को आज के इस नए युग का नया व्यापार कह सकते हैं। एक जमाना था जब ग्रेजुएशन करने के बाद युवाओं को यह नहीं समझ आता था कि नौकरी कहां से मिलेगी। लेकिन आज के युग में यदि आपके पास नौकरी नहीं भी है तो आप डिजिटल मार्केटिंग में प्रवेश कर सकते हैं। (What exactly is Digital Marketing?) डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रकिया है जिसके जरिए कंपनियां अपने उत्पादों की मार्केटिंग इलेक्ट्रोनिक मीडियम से करती है। डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं। आज से कुछ साल पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके जैसे पोस्टर्स, बैनर्स, पैंपलेट्स, समाचार पत्र, मैग्जीन, रेडियो, टीवी आदि में विज्ञापन द्वारा अपनी वस्तुओं की मार्केटिंग करते थे और ग्राहकों तक पहुंचाते थे। परन्तु अब समय बदल गया है। और समय के साथ मार्केटिंग के तरीके भी बदल चुके हैं। आज के समय में लगभग हर किसी के पास मोबाइल फोन है और इन्टरनेट है। जिसके माध्यम से लोग अपने जरूरत के हर समान की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं, मूवी, टीवी, वीडियो, ऑडियो यहाँ तक कि ऑनलाइन अख़बार भी पढ़ सकते हैं। इन्टरनेट पर प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने को ही डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है. डिजिटल मार्केटिंग में हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिजिटल उपकरणों द्वारा अपने प्रोडक्ट को विश्व स्तर पर प्रचार कर सकते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से व्यापारियों ने अपनी चीजों की मार्केटिंग का तरीका बदला है। (Online Marketing) इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग में आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं। या फिर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. वेबसाइट बना सकते हैं. जिसके जरिये आप ब्लॉगर या यूट्यूबर बनकर दुनिया में फेमस हो सकते हैं और रूपया भी कमा सकते हैं। ऐसे ही एक युवा पिथौरागढ़ से दीपक बिष्ट है जो कि एक यूट्यूबर हैं। दीपक ने नोएडा में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया और तुरंत ही कंपनी में नौकरी लग गई। कुछ समय गुजरात के वापी शहर में भी नौकरी की लेकिन जब करोना महामारी का दौर शुरू हुआ तो नौकरी चली गई फिर अपने गांव वापस लौट आए। दीपक बताते हैं कि उनको डिजिटल मार्केटिंग की नॉलेज थी तो उनको कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उसी दौरान उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया जिसमें उन लोगों को यूट्यूब पर काम कैसे करना है और सरकारी स्कीमों के बारे में बताना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वह इस फील्ड में काफी फेमस हो गए और यूट्यूब से उनकी कमाई भी हो रही है। दीपक बताते है की डिजिटल मार्केटिंग में आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं। आपके अंदर जिस भी तरह का टैलेंट है आप उसको ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल बना कर दुनिया में फेमस हो सकते हैं और रूपया भी कमा सकते हैं। इसमें समय की कोई पाबंदी नहीं होती। जितनी मेहनत करोगे और यूनीक आर्टिकल लिखोगे गूगल से उतनी ही अधिक कमाई होगी। देश में करोड़ों लोग आज के समय में यूट्यूब चैनल और ब्लॉगिंग कर रहे हैं। ब्लॉगिंग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक इनमें सभी में बहुत सी संभावनाएं हैं और शुरू करने के लिए कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ता। यह सब गूगल के प्रोडक्ट हैं। गूगल हमेशा इनको अपडेट करता रहता है, नई नई चीजें आती रहती हैं। जैसा कि आजकल यूट्यूब शॉट का बहुत ट्रेंड चल रहा है। उसके ऊपर आप 1 मिनट की वीडियो डाल सकते हैं और लोगों को पसंद भी बहुत आ रही है। केवल यूट्यूब शार्ट वीडियो से ही बहुत से ऐसे लोग स्टार बन गए हैं और लाखों रुपया कमा रहे हैं। आप के पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट होना चाहिए। एक बार शुरू कीजिए। ब्लॉगिंग के लिए प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए बाद में आप डोमेन जिसकी कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार तक होती है आप खरीद सकते है। इन प्लेटफॉर्म पर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग काम कर रहे हैं और रुपए भी कमा रहे हैं। इतनी कमाई हो जाती है कि आपको नौकरी की जरूरत ही नहीं पड़ती। जब से देश में इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से बहुत से रास्ते खुल गए हैं। यह बिजनेस आपके और काम के ऊपर निर्भर करता है। यदि आपके फॉलोअर या सब्सक्राइबर्स लाखों में हो तो कई ब्रांड्स और कंपनियां भी आपको अप्रोच कर लेती हैं और अच्छी आय हो जाती है। नए ब्लॉगर और यूट्यूब पर आने से क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जो अच्छा है। अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आपको उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी बहुत जरूरी है। क्योंकि गूगल भी उसी विषय पर जिसमें बहुत ही बढ़िया अच्छी जानकारी दी हो उसको वायरल करता है और उसको एक यूनीक कंटेंट बनाता है।

« PREV
NEXT »