BREAKING NEWS
latest


 


महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर को महोत्सव का निमंत्रण दिया

राजगढ़,धार,ब्रह्मलीन संत श्री रामशंकरदासजी महाराज,प्रतिमा स्थापना महोत्सव,108 कुण्डीय श्री रामाचार्य महायज्ञ,रामनाम जाप,भवोद्धारक श्रीराम कथा,सर्व सनातन समाज,निःशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन,नगर चौरासी,भंडारा,श्रीराम नवमी,वैशाख विदी,महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री,श्रीमती सावित्री ठाकुर,श्री महावीर हनुमान गौशाला ट्रस्ट,धार्मिक महोत्सव,सनातन धर्म,ग्रामीण जन,आयोजन,राजगढ़ दौरा,धार्मिक आयोजन


  राजगढ़ (धार)। ब्रह्मलीन संत श्री रामशंकरदासजी महाराज प्रतिमा स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में 108 कुण्डीय श्री रामाचार्य (रामनाम जाप) महायज्ञ भव्य भवोद्धारक श्रीराम कथा,सर्व सनातन समाज निःशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन एवं विशाल नगर चौरासी (भण्डारा) दिनांक 06 अप्रैल 2025, रविवार, चैत्र सुदी ९. श्रीराम नवमी से दिनांक 16 अप्रैल 2025, बुधवार, वैशाख विदी ३ तक होना है। इसी के अंतगर्त राजगढ़ दौरे पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर को इस आयोजन हेतु श्री महावीर हनुमान गौशाला ट्रस्ट मंडल के सदस्य गण ने निमंत्रण दिया व आयोजन की रूपरेखा के बारे अवगत कराया गया है जिसमें  ट्रस्टमण्डल को आयोजन की अग्रिम बधाइयां दी। कहा ऐसे आयोजन सनातन धर्म की रक्षा करने वाले ओर सर्वसमाज को जोड़ने वाले बड़े वाले बड़े बर्ले लोग होते है। इस आयोजन महोत्सव में ट्रस्ट द्वारा बताया कि आसपास के सभी ग्रामीण ज़न इस धार्मिक महोत्सव को मिलकर पूर्ण कर रहे है।

« PREV
NEXT »