BREAKING NEWS
latest


 


Javed furquan टीवी सीरियल ड्रामा और फिल्म का उभरता हुआ सितारा नागपुर का नाम रोशन कर रहें हैं



  मनोरंजन स्टोरी :  मोमीनपुरा की तंग गलियों में बचपन गुजारने वाला इन दिनो फिल्मी दुनिया में कोशिश करता हुआ चंद टीवी सीरियल और ड्रामे के बाद फिल्म में रोल करके नागपुर का नाम रोशन करने में व्यस्त है,अदाकारी इनको इनके दादा  जलील खटखटे से विरासत में मिली है। इनके दादा अपनी जवानी में ड्रामा कंपनी में बौर अदाकार बहुत मशहूर थे,अपने दादा की विरासत की आगे बढ़ाते हुए स्टेज शो करने लगे और इनके शौक ने बन्हें मुंबई की फिल्स और टीवी सीरियल से परिचय कराया काफी कोशिश और मेहनत के बाद इन्हें पहली फिल्म बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ काम करने का मौका मिला और दूसरी फिल्म कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ काम करने का मौका मिला और उसके बाद कलर्स टीवी का शी दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली,परमावतार श्री कृष्णा, जीजा जी छत पर है सीरियल में काम करने का मौका मिला। तसली मुझे तब हुई जब मुझे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सिरीज स्टारडम में काम करने का मौका मिला इस वेब सिरीज के बाद बहुत उम्मीद है की मेरे काम की कदर होगी और मुझे बहुत सारी फिल्मो में काम करने का मौका मिलेगा। और उन्होने यह भी कहा कि हाल ही में उन्होंने  'छाबा,फिल्मो विक्की कौशल रश्मिका मंदाना साथ काम किये। 

  कबीर खान की फ़िल्में चंद चैंपियन,  फ़िल्में डबल स्मार्ट शंकर,संजय दत्त के साथ काम किया। तुषार कपूर की वेब सिरीज 'दस जून की रात' में भी काम किया है।




« PREV
NEXT »