BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

"श्री रामलला सरकार: लोगों के मन की बात और भविष्य का राज"

#divyadarbar #ramrajya #ramayan #divyadarbar #shriramlalasarkar @shriramlalasarkarmaharwar #divyadarwar #ayodhya #ram #sanatan #hindurastra #ramrajya #ayodhyarammandir #rammandirayodhya #ramjanmbhoomi #shriramjanmbhoomiayodhya #ramayan #jaishreeram #seetaram #mahadarwar #divyadarwar


 

 अक्षय भंडारी/राजगढ़ : लोगों को भीड़ से उठाकर उनकी मन की बात पर्चे में लिखने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री व पण्डोखर सरकार के गुरु शरण शर्मा को सब जानते होंगे उसी प्रकार से श्री रामलला सरकार का दावा है कि वह लोगों के मन की बात एवं जीवन में घट चुकी घटनाएं और उनके भविष्य में क्या होने वाला है यह सब बता सकते है। सरदारपुर तहसील में राजगढ़-पारा रोड श्री महावीर हनुमान गौशाला एवं आश्रम में आए महंत एवं पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री राम लला सरकार।

रामलला सरकार के दरबार मे जब हम पहुँचे उसी प्रकार से उनका दरबार लगता है ये पर्चा लिखकर नही,बल्कि चेहरा देखकर ही बता देते सबकुछ,सही साबित हो रहा है श्री राम लला सरकार का दावा। वहीं पर्चे के माध्यम से श्री रामलला सरकार ने मन में चलने वाली बातों को पर्चे लिखकर सबको अचंभित कर दिया है.श्री रामलला सरकार द्वारा पर्चे पर लिखी सभी बातों को वहां मौजूद लोगों ने सत्य बताया है।. घर परिवारों के सदस्यों के नाम के साथ ही पर्चे पर श्री रामलला सरकार के द्वारा लिखी गई सारी बातें सुन और देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए क्योंकि पर्चे पर लिखित सारी बातें उनकी जीवन पर सही साबित हो रही है।

मीडिया से बात चीत में कहा - जय श्री राम लला सरकार समस्त भारत माता के सुपुत्र को मेरा कोट कोट वंदन प्रणाम.....आपको कोटी कोटि साधुवाद धन्यवाद... देखिए मेरा स्थान है श्री धाम अयोध्या और भारत भूमि में मेरा भ्रमण करने का उद्देश्य है कि सनातन धर्म के जो अनन्य भक्त है,सनातन पुत्र जो अपने घर को छोड़ के बाहर जा रहे हैं उनको प्रेम की डोरी में बांधने का मेरा संकल्प है इसलिए भारत भूमि के हर एक कोने-कोने में रामलाला सरकार का जाना हो रहा है और मैं चाहता हूं कि धार डिस्ट्रिक्ट झाबुआ डिस्ट्रिक्ट जो मध्य प्रदेश का वह डिस्ट्रिक्ट है जहां के आदिवासी लोग संकल्प लेकर भारत माता के चरणों की सेवा किए हैं,उस डिस्ट्रिक्ट में मेरा आने का सौभाग्य हुआ है, आज यहां मैं पधारा हूं मैं चाहता हूं कि राष्ट्र भारत माता के चरणों की सेवा करने के लिए झाबुआ डिस्ट्रिक्ट और धार डिस्ट्रिक्ट के सनातन पुत्र अग्रसर हो संकल्पित हो और उनके ही उस संकल्प को श्रेष्ठ करने के लिए रामलला सरकार विचरण कर रहे हैं भ्रमण कर रहे हैं।
जी देखिए जो साधना रत है जो मा काम के चरणों का उपासक है पुजारी है जिसके ऊपर भगवान राम की असम कृपा है भगवान राम जी के श्री चरणों का रज जिसको प्राप्त है मिला है,जिसके ऊपर गुरु की कृपा है वह व्यक्ति कुछ भी बता सकता है लेश मात्र किंचित मात्र कोई संदेह नहीं है,जैसे कि मैं स्वयं बताता हूं,कभी-कभी ऐसा होता है के सात पीढ़ी का नाम लेके भी बताता हूं और कभी अवसर मिलेगा यहां तो खैर रुकने वाला हूं मैं मेरी कुटिया भी बन रही है मेरा आश्रम है अगर राम जी के चरणों की कृपा रही तो 1 लाख प्रतिशत इस बात को साकार भी कर दूंगा आप लोग आनंद लेंगे लेकिन सत्य बात यही है,जिसके ऊपर माँ कामाक्षा के चरणों की कृपा होती है वही बता सकता है अन्य कोई नहीं बता सकता जय श्री राम।




« PREV
NEXT »