BREAKING NEWS
latest



 

27 वर्षीय Rohit Gill बना रहे हैं अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान, आप भी मिलीए नागपूर के रोहित गिल (कुलदीप सिंह गिल) से

 



 मनोरंजन-स्टोरी- नागपूर महाराष्ट्र के 27 वर्षीय रोहित गिल (कुलदीप सिंह गिल) अभिनय की दुनिया में दिन प्रतिदिन अपनी छाप छोड रहे हैं, इनका जन्म 11 अप्रैल 1996 में महाराष्ट्र के नागपूर जिले में हुआ था, अभिनय प्रतिभा से संपन्न रोहित गिल एक युवा थिएटर कलाकार हैं जो कि अपने अभिनय से युवाओ में काफी प्रचलित हो रहे हैं |

  जब रोहित गिल महज 20 वर्षी के थे उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 23 की उम्र में इन्होंने पहली फिल्म में अभिनय किया जिसका नाम राखोश हैं | अभिजित कोकाटे और श्रीविनय सालियन द्वारा निर्देशित फिल्म राखोश युवाओ के बीच में काफी प्रचलित हुई और इस फिल्म ने रोहित गिल को अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान दी |

  एक इंटरव्यू में रोहित गिल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' तुषार कपूर की वेब सीरीज 'दस जून की रात' विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' में भी काम किया हैं, उन्होंने यह भी कहा की उन्हें ऐसे कलाकार बहुत पसंद है जो हमेशा अपने किरदार में बदलाव लाते रहते है रोहित गिल को सभी प्रकार की फिल्मे देखना बहुत पसंद है इसीलिए वह सभी कलाकारों से कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं |

  रोहित गिल ने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताते हुए कहा की उनके पिता एक केबल ऑपरेटर हैं और 2006 में उनकी माता जी का देहांत हो गया था और उनका एक छोटा भाई भी हैं | अपनी प्रेम संबंध को लेकर उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिए बहुत बहुमूल्य है वह यह समय सिर्फ अपने लक्ष्य को पाने में लगा रहे हैं | अपने आने वाली फिल्म एवं वेब सीरीज के बारे में बताते हुए वे कहते हैं कि वह कुछ बडे एवं नामी कलाकारों के साथ काम करने वाले हैं जिसको बहुत जल्द दुनिया के सामने रखेंगे ।





« PREV
NEXT »