BREAKING NEWS
latest


 


अंबिका धाम पाटीदार समाज माताजी मंदिर भक्त मंडली चोटिला गुजरात शक्तिपीठ मंदिर और पावागढ़ शक्तिपीठ मंदिर से ज्योत लेकर सगवाल पहुंचे....



  सरदारपुर/सगवाल। अंबिका धाम पाटीदार समाज माताजी मंदिर भक्त मंडली चोटिला गुजरात शक्तिपीठ मंदिर और पावागढ़ शक्तिपीठ मंदिर से ज्योत लेकर सगवाल पहुंचे जहां समाजजन एवं ग्रामीणों ने ज्योत माता का हार माला पहनाकर स्वागत किया और ज्योत को ढोल धमाके के साथ पूरे गांव में भ्रमण करवाया गया ज्योत अंबिका धाम माताजी मंदिर पहुंची जहां पर समाजजन  ज्योत माता एवं अंबिका धाम माताजी मंदिर भक्त मंडली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया ज्योत को माताजी मंदिर में स्थापित की गई  इसके पश्चात महा आरती और महाप्रसादी का वितरण किया गया माताजी मंदिर में नवरात्रि में रात्रि को गरबा मंडल द्वारा गरबा रास करवाया जाता है माताजी मंदिर में शतचंडी पाठ करवाया जाता है अष्टमी के दिन एक कुंडी हवन का आयोजन भी होता है गरबा मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी कामदार में बताया कि मंदिर में नवरात्रि की सारी तैयारी कर ली गई है। सगवाल से महेश पाटीदार ने यह उक्त जानकारी दी।

« PREV
NEXT »