BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

Col Amar Singh Sena Medal आज 8 अप्रैल को Dhing College मे पधारे

आज 8 अप्रेल को Dhing College मे 8th Assam BN NCC के Commanding Officer Col Amar Singh Sena Medal पधारे थे। Dhing College के NCC Cadets ने बेहद अच्छे से CO सर को स्वागत किए। पायलट के साथ साथ कैडेट्स ड्रिल करके भी दिखाए, इस स्वागत समारोह पर Dhing College के Principal सर Dr Biman Hazarika जी और साथ ही मे एनसीसी के नए CTO सर Samir और Ex CTO सर Puranda Gogoi भी मोजूद थे।

आज CO सर ने स्पीस देते हुवे बोहट सारे बेहतरीन बाते बताए जो की एनसीसी कैडेट्स को आगे जाके काम मे आने वाले है जैसे एनसीसी लेने के फायदे, एनसीसी की Unity and Discipline और साथ मे मौज मस्ती जोह की कैंपस मे मिलते हे अलग अलग कॉलेज से आने वाले साथी के साथ।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) भारतीय युवा जनता के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन है। यह संगठन नौसेना, वायुसेना, और सेना में युवाओं को तैयार करने का काम करता है। NCC के माध्यम से युवा न केवल सैनिक योग्यता विकसित करते हैं, बल्कि देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी, और एकता के मूल्यों को भी सीखते हैं। NCC का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा और सामरिक योग्यता को बढ़ाना है, साथ ही सामाजिक उत्थान में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से युवा समृद्धि, सामर्थ्य, और साहस की ओर बढ़ते हैं, जिससे देश का विकास और सुरक्षा मजबूत होता है।


« PREV
NEXT »