BREAKING NEWS
latest



 

लोकसभा चुनाव को लेकर सरदारपुर विधानसभा हेतु भाजपा चुनाव संचालन टोली का किया गठन



  राजगढ़ (धार)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सरदारपुर विधानसभा में चुनाव संचालन टोली का गठन किया गया। धार भाजपा जिला प्रभारी श्याम बसंल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, लोकसभा चुनाव संयोजक प्रभु राठौड़, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया एवं लोकसभा चुनाव के सरदारपुर विधानसभा प्रभारी नरेशरा जपुरोहित संयोजक सुरेश तातेड़, सह संयोजक दीपक फेमस की अनुशंसा पर चुनाव संचालक टोली का गठन करते हुए केंद्रीय कार्यालय प्रभारी गोपाल सोनी, सहप्रभारी महेश शर्मा, कॉल सेंटर प्रभारी नीलेश शर्मा, सह प्रभारी गोविंद चौधरी, प्रचार सामग्री वितरण प्रभारी रवि त्रिवेदी, सहप्रभारी अमित सोनी, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान प्रभारी दीपक चोयल, सहप्रभारी गोविंद कुमावत, लेखा जोखा प्रभारी मनोज माहेश्वरी, सह प्रभारी सन्नी गोयल, अनुमति एवं न्याययिक प्रक्रिया संबंधित कार्य के प्रभारी अखिलेश यादव, सह प्रभारी संजय सिंह रघुवंशी एडव्होकेट, वीडियो वेन प्रभारी राम रतन जालवाल, सहप्रभारी आदित्य यादव, यात्रा व प्रवास प्रभारी सोहन पटेल, सहप्रभारी प्रीतम ठाकुर, मीडिया प्रबंधन प्रभारी लोकेन्द्र बैरागी, सहप्रभारी दीपक पावेचा, कमजोर बूथों का प्रबंधन प्रभारी कमल यादव, सहप्रभारी मधुसूदन बाहेती, वाहन व्यवस्था प्रभारी प्रफुल रावल, सहप्रभारी देवा सिंगार, लाभार्थी संपर्क अभियान प्रभारी रामेश्वर चौधरी, सह प्रभारी सुरेश पाटीदार, सामाजिक संपर्क प्रभारी संजय मेहता सहप्रभारी सुनील मेहता, युवा संपर्क प्रभारी देवीलाल श्रीकार, सहप्रभारी अजय चौहान, महिला संपर्क प्रभारी जमना भूरिया, सहप्रभारी सीमा जैन, एससी संपर्क प्रभारी ज्वाला सोलंकी, एसटी संपर्क प्रभारी सुनील वसुनिया, सहप्रभारी पप्पू सिह भूरिया, झुग्गी झोपड़ी अभियान प्रभारी छोटू यादव, सहप्रभारी करण वसुनिया, विशेष संपर्क अभियान प्रभारी सुरेश तातेड़, दीपक फेमस, प्रत्याशी जन संपर्क प्रभारी वेलसिंह भूरिया, सहप्रभारी रवि पाठक एवं मुकेश कावड़िया को नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी विधानसभा संयोजक सुरेश तातेड़ ने दी।

« PREV
NEXT »