BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़ में पुलिस विभाग के द्वारा जनसंवाद,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने की आम जन से बात,किया नया बस स्टैंड का दौरा




  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ में पुलिस विभाग ने एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सामान्य जनता से बातचीत की,विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, और बस स्टैंड का भी दौरा किया। राजगढ़ नगर के नगर परिषद के सभा कक्ष में आज रविवार को पुलिस विभाग द्वारा एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीओपी आशुतोष पटेल, तहसीलदार मुकेश बामनिया, नगर परिषद अध्यक्ष संवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी से विस्तार से चर्चा की और मुख्य रूप से राजगढ़ में यातायात व्यवस्था,नशे का व्यापार,पुलिस बल,छेड़खानी, मोबाइल चोरी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही,पुलिस अधीक्षक सहित सभी ने राजगढ़ बस स्टैंड का भी दौरा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी, स्कूल संचालक,पार्षद,और अन्य जनप्रतिनिधि सहित पत्रकार उपस्थित थे। 





पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से रखी अपनी बात: 

  मध्यप्रदेश शासन और हमारे पुलिस मुख्यालय के प्राथमिकता है  कि पुलिस रेस्पॉन्सिव हो पुलिस अकॉउंटेबल हो इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि आम जनता से ही जाकर करके जन संवाद करें और हर क्षेत्र की,हर थाना क्षेत्र की क्या समस्या है,उनसे हम वाकिफ हों और पुलिस उसके कैसे रियेक्ट करे, जनता की अपेक्षाओं पर हम खरा उतरे करके क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम  को कैसे स्ट्रांग करे,इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए जन संवाद शासन ने रखा है,जिसके तहत आज राजगढ़ में  आ करके यहाँ के सभी आम नागरिकों से बात करने का मैंने प्रयास किया है जिसमे एक जन संवाद किया है,राजगढ़ और सरदारपुर थाना क्षेत्र की क्या-क्या मूल समस्याएं है,किस तरह के अपराध घटित होते हैं,क्या बेसिक चीज यहाँ पे है, किस तरह का व्यापार होता है,ट्राफिक की क्या समस्या है,आम जनता पुलिस को किस रूप में सोचती है,कि सब चीजों को समझने का मुझे काफी अच्छा मौका मिलता है, तो मैं आप सब के माध्यम से यहाँ के पुलिस ज न्ता को भरोसा दिलाता हूँ कि हम आपके अपेक्षाओं पे अधिक सभी खरा उतरे के आपका भरोसा जितने का प्रयास करेंगे क्योकि आपका पुलीस के प्रति भरोसा बढ़े, और आपकी जो समस्याएं या चाहे अपराधी हो,चाहे समाजिक को,चाहे मुकदमा कायम करके,या जन संवाद करके,कॉउंसिलिंग  करके, आम जनता को कैसे न्याय मिलें,इस  दिशा एक सार्थक पहल करने की हम योजना बनाएंगे, ताकि आपको और आपकी आप क्षेत्र की सारी जनता को इससे लाभ मिल सकें.यह भी बताना चाहूंगा, यहां के स्कूल की कोई बच्चियां,स्कूल कोई बच्चे,ट्रेफिक, मोहल्ला समिति,इस सब लोगों के पास जा करके,एक बेहतर प्रोसिंग करने का प्रयास करेंगे.आप सबके माध्यम से जनता के लिए निवेदन है कि जनता को भी आगे बढ़ करके, व्यवस्था सुधार में सहयोग करना पड़ेगा,हम ग्राम रक्षा समिति क्यों नहीं बना सकते हैं, हम नगर रक्षा समिति क्यों नहीं बना सकते हैं,अच्छे लोग क्यों नहीं आगे आ सकते हैं,जब सब लोग आगे आएंगे,तो पुलिस में जो संसाधन बल की कमी की बात कही जाती है,अपने आप पूर्ति हो जाएगी.
 तो आप मीडिया को ओर आमजनता को भी आगे बढ़ करके पुलिस का सहयोग करना चाहिए, ताकि बेहतर समवन्य हो करके एक अच्छा रिजल्ट हम दे सके.मैं आप सबको पुन भरोसा दिलाता हूं,एक बेहतर पुलिस शासन व्यवस्था बनाने का हम प्रयास करेंगे, ताकि जस्टिस,डिलेवरी मेकनिजम और स्ट्रॉंग हो सकते हैं।
« PREV
NEXT »