BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

सूर्यदत्त जीवनगौरव और राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा,स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज को ‘सूर्यरत्न-द सेंट ऑफ मॉडर्न इंडिया' पुरस्कार; बुधवार 7 फ़रवरी को समारोह

सूर्यदत्त जीवनगौरव और राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा,स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज को ‘सूर्यरत्न-द सेंट ऑफ मॉडर्न इंडिया' पुरस्कार; बुधवार 7 फ़रवरी को समारोह


  पुणे : सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की २६वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर ‘सूर्यदत्त जीवनगौरव (लाइफटाइम अचीवमेंट) और सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कारों' की घोषणा की गई है. पुरस्कार समारोह बुधवार, ७ फरवरी की शाम ६ बजे सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, बावधन में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी सूर्यदत्त के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय बी. चोरड़िया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस मौके पर सूर्यदत्त की उपाध्यक्ष सुषमा चोरड़िया, प्रा. मंदार दिवाने, सलाहकार समिति के सदस्य जीवराज चोले आदि उपस्थित थे.

  डॉ. चोरडिया ने बताया कि समारोह में अहिंसा विश्वभारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनिजी के हाथों ये पुरस्कार वितरित किये जायेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद, एमआईटी के डीन प्रो. डॉ. शरदचंद्र दराड़े, वरिष्ठ उद्यमी विठ्ठलशेठ मनियार, वरिष्ठ नेता उल्हासदादा पवार आदि उपस्थित रहेंगे. श्री राम जन्मभूमि न्यास, अयोध्या के कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी श्री गोविंददेव गिरि महाराज को ‘सूर्यरत्न-द सेंट ऑफ मॉडर्न इंडिया' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

  इस वर्ष सूर्यदत्त जीवनगौरव पुरस्कार वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक, भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद तौफीक कुरेशी, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र जगदाले, उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्र के नितिनभाई देसाई, लेफ्टि. जनरल अशोक आंबरे, राजयोगी बीके डॉ. गंगाधर, होप फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर की अध्यक्षा अरुणा कटारा, वाइस एडमिरल सतीश घोरमाड़े, उद्यमी डॉ. अरुण खन्ना, पटेल ब्रदर्स इंटरनेशनल के संस्थापक मफत पटेल, प्रकाश स्टील्स के प्रकाश कानुगो, जनसेवा फाउंडेशन की मीना शाह, न्यूट्री ऑर्गनाइजेशन के करणसिंह तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा दाबके (दिव्यांग सेवा) और श्रॉफ ग्रुप के जयप्रकाश श्रॉफ को सूर्यदत्त जीवनगौरव पुरस्कार घोषित हुआ है. 

  इसके अलावा प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता और स्पिरिच्युअल गुरु गौर गोपालदास, वरिष्ठ बांधकाम उद्यमी अतुल चोरडिया, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक महेश काले, हिंदी साहित्यिक वंदना यादव, जोड़ प्रतिस्थापन विशेषज्ञ (ज्वाइंट रिप्लेसमेंट स्पेशलिस्ट) डॉ. रमेश रांका, साईंधाम कैंसर क्लिनिक के स्वप्निल माने, कैलाश भेल के शिवराज मिठारे, सामाजिक कार्यकर्ता सीए राज देशमुख, भारतीय वित्त अधिकारी क्रांति खोब्रागड़े, वकील एड्. प्रताप परदेशी, सुरेश इंदु लेजर्स के निदेशक वर्धमान शाह, पुलिस अधिकारी वैभव निंबालकर, अेिशनी डायग्नोस्टिक्स की सुनंदा सोमानी को सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा.

  इसी कड़ी में आध्यात्मिक कॉर्पोरेट ट्रेनर प्रा. डॉ. दिनेश गुप्ता, वेंकटेश बिल्डकॉन के चेयरमैन वेंकटेश आसबे, सामाजिक कार्यकर्ता अली असगर देखानी को सूर्यदत्त राष्ट्रीय विशेष पुरस्कार, विन एजुटेक की चेयरपर्सन खुशबू राजपाल को सूर्यदत्त राष्ट्रीय यंग अचीवर अवार्ड, अरिजीत बनर्जी, वरुण बुद्धदेव व अरमान उभरानी को सूर्यदत्त लिटिल मास्टर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जायेगा.

« PREV
NEXT »