बड़ी खबर । 10 जुलाई को लाड़ली बहना सेना महासम्मेलन के अवसर पर मोहनखेड़ा से जनदर्शन यात्रा के दौरान राजगढ़ में डिसेंट क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से मांग की थी तो मुख्यमंत्री ने कहा था भांजे भांजियों की फरमाइश सिर आँखों पर,तुम्हारे लिये खेल का मैदान भी बनेगा और बाउंड्रीवॉल भी।
आखिरकार अब कई वर्षों से डिसेंट क्रिकेट एकेडमी की खेल मैदान की मांग पूर्ण होते दिखाई दे रही है। जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि खेल मैदान के आवंटित जमीन मार्केटिंग सोसायटी के लिये जिला कलेक्टर से नगर परिषद राजगढ़ में पत्र आ चुका है। अब आगे कार्यवाही के लिये क्या कुछ योजना होगी आने वाले वक्त में पता लगेगा।