Guwahati: गुवाहाटी के सेंट्रल जेल में कैदियों को गांजा सप्लाई करने के आरोप में असम पुलिस के दो कांस्टेबल गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया हे। चांद पैसों के लालस मे आके लोग बहल जाते हे।
वे 1 जून को असम पुलिस में कांस्टेबल के रूप में शामिल हुए और 18 जुलाई को निलंबित कर दिए गए । निलंबित किए हुवे कांस्टेबल दोनो के नाम हे राजू ठाकुर और टोंकेश्वर दास। शामिल होते ही अपना रूप दिखाना शुरू हो गया असम पुलिस कांस्टेबल, इन लोगो के बजह से ही पूरी पुलिस डिपार्टमेंट के नाम खराब होते हे।