BREAKING NEWS
latest


 


पत्रकार प्रभुसिंह राजपूत बने करणी सेना के प्रदेश सचिव



  राजगढ़ (धार)। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना एवं राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष विष्व बंधुसिंह राठौर के अनुषंसा एवं प्रदेष अध्यक्ष सहेंद्र सिंह दिखित, प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष हिमांषु सिंह गौड़ की सहमति से नगर के पत्रकार प्रभुसिंह राजपूत को प्रदेष सह सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। इनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष केवलसिंह चावड़ा, तहसील अध्यक्ष रमेषसिंह राजपूत, राजपूत समाज के वरिष्ठ रमेष बारोड़, श्रीराजपूत युवा विकास मंच संयोजक विक्रम बारोड़, हुकुमसिंह राजपूत, राधेष्याम बारोड़, समाजसेवी प्रवीणसिंह राजपूत, विजेंद्र बारोड़, विक्रमसिंह पड़ियार छड़ावद आदि समाजजनों ने बधाईयां देकर हर्ष व्यक्त किया।

« PREV
NEXT »