BREAKING NEWS
latest

सरदारपुर में लाइफ स्टाइल फ़ॉर एन्विरोमेंट थीम पर आयुष मेगा शिविर संपन्न,701 मरीज लाभान्वित हुए....



  सरदारपुर (धार)। आयुष आयुक्त मध्य प्रदेश शासन राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत एवं कलेक्टर श्रीमान प्रियंक मिश्र के मार्गदर्शन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल  के निर्देशानुसार एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेश वागुल  के सानिध्य में पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित लाइफ स्टाइल फ़ॉर एन्विरोमेंट थीम पर 19 मई शुक्रवार को शनि मंदिर माही घाट सरदारपुर में आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें आयुर्वेद पर आधारित दिनचर्या, ऋतुचर्या, योगा, मोटे अन्न (मिलेट्स),के बारे में जानकारी दी गई एवं नीम तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच अध्यक्ष जनभागीदारी धर्मेन्द्र मंडलोई  एवं मंडल उपाध्यक्ष छोटू यादव ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत औषधीय पौधों के द्वारा किया गया।

 आयुष मेगा शिविर में डॉ. चेतन  पाटीदार ,डॉ. डोंगरसिंह बर्मन, डॉ. मुकेश तड़वाल,डॉ. संगीता अलावा,  डॉ. नीतू कोलारे, डॉ.दिनेश हम्मड़,डॉ.मीनल गुप्ता,डॉ.मनीष मालवीय,एवम स्टाफ का सहयोग रहा। शिविर में कुल 701 मरीज लाभान्वित हुए।

« PREV
NEXT »