BREAKING NEWS
latest

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने राजगढ की आंगनवाड़ी का किया दौरा,बच्चों को बांटी चॉकलेट

 

bhartiya-manav-adhikar-sahkar-trust-ke-padadhikariyon-ne-rajgarh-ki-anganbadi


 राजगढ़ (धार)। आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने राजगढ की आंगनवाड़ी का दौरा किया और उनकी समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली । वही बच्चों को चाकलेट का वितरण भी किया गया। आज राजगढ के आज वार्ड नं 7 में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 9 का दौरा किया गया जिसमें मुख्य समस्या यहां का आंगनवाड़ी भवन काफी छोटा व छत जजर्र हो चुकी है जिससे काफी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।वही यहां के ग्राउंड में सफाई का आभाव देखा गया। भवन भी काफी छोटा है जिसके कारण बच्चों को कभी स्कूल में भी बिठाया जाता है,वहीं छत भी काफी जजर्र हो चुका है बारीश में तो छत से पानी भी टपकता है वहीं जजर्र छत कभी भी गिर सकता है। जिसको लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी विभाग व जनप्रतिनिधि को सुचना दी थी ।

  डॉ बल बहादुर सिंह राठौर जिला अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न प्रकार की समस्या है जिनका उचित निराकरण करवाने की कोशिश हम करेंगे । वही आगामी दिनों में भी सभी आंगनवाड़ी,स्कूलों का दौरा पुरी टीम करेगी । इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को चाकलेट का वितरण भी किया गया इस दौरान भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर,इंदौर संभाग अध्यक्ष प्रेम वैध,तहसील उपाध्यक्ष कमल सिसौदिया सहित अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। जानकारी जिला मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने दी।

« PREV
NEXT »