BREAKING NEWS
latest


 


मुनिद्वय की सांसारिक माताजी का निधन



  राजगढ़ (धार)। जैन समाज के मुनिराज श्री हितेषचंद्र विजयजी एवं मुनिराज श्री दिव्यचंद्र विजयजी मसा की सांसारिक माताजी एवं स्वर्गीय गेंदालाल पीपाड़ा की धर्मपत्नी सुमनबाई पीपाड़ा का शुक्रवार शाम को देवलोकगमन हो गया। अंतिम संस्कार माही मुक्तिधाम पर किया गया। इस दौरान मोहनखेड़ा महातीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, सेवंतीलाल मोदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक जैन सहित मनावर, नागदा, पेटलावद आदि जगह के श्रीसंघ एवं समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

« PREV
NEXT »