धमाल इंडिया डांस रियलिटी टीवी शो का ग्रांड फिनाले 11 अक्टूबर 2022 को महाराष्ट्र भवन में सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे चीफ गेस्ट अरविंद रजत फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद गुप्ता थे। धमाल इंडिया डांस रियलिटी टीवी शो में दिल्ली,लखनऊ,प्रतापगढ,बांदा, रायबरेली,कानपुर और कई शहरों से बच्चो ने पार्टिसेपेट किया।
पीएफसीएफ के निर्माता निर्देशक प्रमोद गुप्ता कहा जो भी हमारे धमाल इंडिया डांस रियलिटी शो में जो विनर बना है उसको अपनी अगामी हिंदी फिल्म में काम दिया जाएगा।
पी एफ सी फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रमोद गुप्ता ने कई सीनियर एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर डांसर टीचर्स दीपक त्रिपाठी,मीत कमल , अमित मिश्रा,भरत लाल,रामबाबू गुप्ता,जय अवस्थी,सुधीर तिवारी,विनीत सिन्हा,अजय त्रिपाठी,आदि 80 लोगों को गेस्ट आफ ऑनर देकर सम्मानित किया।
धमाल इंडिया डांस रियलिटी टीवी शो के डांस विनर सीनियर - फार्स्ट रोहित दिवाकर,सेकंड सेकंड मानसी शुक्ला, थर्ड रिया डांस विनर जूनियर - रचित पटेल,अभिनव धनगर,तान्या,डांस विनर किड्स -अर्जुन गांधी,आराध्या सरकारी,अनबय तिवारी सिंगिंग विनर -अविरल गुप्ता, आशुतोष नेगी मॉडलिंग विनर-कार्तिक अरोड़ा एक्टिंग विनर -कृष्णा कुमार।
इस शो के ( डांसिंग जज )दिल्ली से सुमित,लखनऊ से अजय शर्मा और आदित्य,कानपुर सौरभ शर्मा , प्रतापगढ से राजा सर।( सिगिंग जज ) एमदेव सिंह रिद्धि खरे,सिद्धि खरे ,( मॉडलिंग,एक्टिंग जज ) मोहम्मद अरशद अंसारी ,शालू चौहान आदी शहर से है। प्रॉडक्शन हेड नीरज,एसोसिएट डायरेक्टर निधि गुप्ता,प्रोडक्शन मैनेजर बबली गुप्ता,एपिसोड डायरेक्टर असीम जाफरी, एंकर आनन्द सक्सेना, असिस्टेंट प्रॉडक्शन पंकज यादव, असिस्टेंट प्रोडेक्शन मैनेजर वेद प्रकाश, प्रॉडक्शन असिस्टेंट रोनीय सिंघानिया & अजय कुमार,मेकअप उषा सचान, कैमरामैन,विजय जयसवाल,प्रताप सिंह स्टील फोटोग्राफर दिनेश विश्क्रमा आदि लोग हैं।