BREAKING NEWS
latest


 


Film Lethal Trip के मुख्य अभिनेता Rishabh Jain ने कहा अच्छी स्टोरी फिल्म को हिट बनाती है

 

Film Lethal Trip Features Rishabh Jain, Would Be Produced Under The Banner Renaissance Motion Pictures

 मनोरंजन : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता Rishabh Jain  अपनी अगली फिल्म Lethal Trip के चलते चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है. आपको बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन Vikrant dev द्वारा किया गया है. 





 इससे पहले एक्टर Rishabh Jain सलमान खान के साथ Veer फिल्म में नजर आ चुके हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह हमेशा अच्छे कांसेप्ट की तलाश में रहते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि अच्छी स्टोरी ही फिल्म को हिट बनाती है. 

 फिल्म Lethal Trip में Actor Rishabh Jain के अलावा SAREH FAR,LADA LUCKY, SANJAY SUJITABH, SIDDHARTH JAIN,BHARAT,SAMEER SIDDIQUI और DEEPIKA जैसे कलाकार दिखाई देंगे. 

 बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ जैन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अपनी अगली फिल्म पर विश्वास जताते हुए कहा कि फिल्म की स्टोरी दर्शकों को बांधकर रखेगी. दमदार स्क्रीनप्ले डायलॉग और पूरी टीम की मेहनत के कारण उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी.

« PREV
NEXT »