BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

25 वर्षीय संगीत कलाकार अमरदीप चहल ( Amardeep Chahal ) ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Indian  musician,music industry,Amardeep Chahal,


   स्टोरी: भारतीय  संगीतकार अमरदीप चहल (Amardeep Chahal) ने भारतीय म्यूजिक कलाकारों को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो आज एक चर्चा का विषय बन गया है कुछ दिनों पहले  अमरदीप चहल  ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए म्यूजिक कलाकारों को एक संदेश देने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि “डिस करने से  म्यूजिक आगे नहीं बढ़ने वाला! क्यों तालाब में तैर कर खुद को राजा समझ रहे हो, कभी समुद्र के बारे में सोचो  म्यूजिक तभी आगे बढ़ेगा जब सभी कलाकार एक दूसरे के लिए काम करेंगे ना कि एक दूसरे के खिलाफ कभी-कभी डिस करना जरूरी होता है पर सिर्फ यही हो यह जरूरी नहीं” इस स्टोरी के बाद काफी लोगों ने अमरदीप चहल की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने इस बात को गलत कहा!

 हाल में हुए हमारे साथ इंटरव्यू में अमरदीप चहल  ने कहा कि वह चाहते हैं कि म्यूजिक को विश्व स्तरीय रूप से पसंद किया जाए सिर्फ इतना ही नहीं वह कहते हैं कि “आज बहुत सारे भारतीय रैपर थोड़े से नाम के लिए एक दूसरे को डिस कर रहे हैं अगर वे चाहें तो एक साथ काम करके अपने भारतीय संगीत को और ऊपर ले जा सकते हैं” उदाहरण के रूप में वह कहते हैं कि “लोग जिस तरीके से स्पेनिश कलाकारों और गानों को पसंद करते हैं वैसे ही भारतीय गानों और कलाकारों को भी पसंद किया जा सकता है”, भारतीय रैपर बादशाह के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि” यह देखकर काफी अच्छा लगा कि वह अपने गानों के जरिए भारतीय संगीत को पूरे विश्व में फैला रहे हैं”

  अमरदीप चहल ने खुद कई विदेशी कलाकारों के साथ काम किया है बहुमुखी प्रतिभा संपन्न चहल युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं उनके गाने को लोग काफी पसंद करते हैं अमरदीप चहल के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा चाहने वाले एवं यूट्यूब पर डेढ़ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा कि वह आने वाले दिनों में कुछ नामी एवं बड़े कलाकारों के साथ कोलैब करने वाले हैं उन्होंने अभी तक किसी का नाम तो नहीं लिया पर यह जरूर कहा कि कलाकारों के नाम थोड़े चौकाने वाले होंगे! 


Instagram :- https://www.instagram.com/amardeepchahal01

facebook :-https://www.instagram.com/amardeepchahal01

  Twitter :- https://twitter.com/amardeep_chahal

« PREV
NEXT »