BREAKING NEWS
latest

धर्म को मजबुती से करे मजबुरी से नही-महासती श्री मोनश्री जी म.सा

 


 राजगढ़(धार)। परमात्मा महावीर स्वामी के शासन मे रहने वाले हम सभी मनुष्य को परमात्मा ने मोक्ष को पाने ओर स्वयं भगवान बनने का मार्ग बताया है,जिस पर चलकर आप सभी परम सुख को प्राप्त कर सकते हैं है, आज का मनुष्य भोतिक सुखो को प्राप्त करने के लिए अंनत पाप कार्य कर राह है,आज प्राप्त होने वाला सुख केवल कुछ समय तक ही साथ रहेगा,परन्तु परमात्मा के द्वारा प्रदत्त मार्ग पर चलकर जो सुख प्राप्त होगा वो भव भ्रमण से मुक्त करने वाला है,आज का मानव धर्म को मजबुरी समझ कर कर रहा है,अगर आप लोग धर्म को मजबुरी समझ कर करोगे तो आप कभी भी भव भ्रमण से मुक्त नही हो सकते है, धर्म को मजबुरी से नही मजबुती के साथ करेगे तो निश्चित ही आप भी मोक्ष सुख को शीघ्र प्राप्त करने के योगय बन जायेगे, उक्त प्रेरणादायी प्रवचन शनिवार को स्थानक भवन पर आयोजित प्रवचन सभा मे पुज्या महासती श्री मोनश्री जी म.सा ने फ़रमाये।

  धर्म सभा को महासती श्री श्रुति श्रीजी म.सा ने भी संबोधित किया।

 श्री संघ अध्यक्ष नरेन्द्र मुणत ने बताया की पुज्या महासती श्री सुवर्णा जी म.सा आदि ठाणा 4 का शुक्रवार को प्रातः सरदारपुर की ओर से राजगढ स्थानक भवन मे मंगल प्रवेश हुआ, प्रवेश यात्रा मे समाज के अनेक श्रावक श्राविका ने मंडी गेट पर पहुंच कर महासती मंडल की आगवानी करी ।

 समाज के सरक्षक भेरुलाल वागरेचा ने बताया की तपस्वीराज पुज्य श्री कानमुनि जी म.सा की आग्यानुवर्ति पुज्य महासती श्री सुवर्णा जी म.सा आदि ठाणा 4 बारह वर्ष के अंतराल के बाद राजगढ नगर मे पधारे है,महासती मंडल के प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 9से 10 बजे तक स्थानक भवन पर होगे।

जानकारी गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने दी।

« PREV
NEXT »