मनोरंजन: आज बात
मनोरंजन की दुनिया मे आसिम जाफरी फिल्म्स बैनर की करेगे इनके बैनर के अंतगर्त
बॉलीवुड गीत जिसका नाम "कहि न लगें"जिसके निर्माता एवं कास्टिंग
निर्देशक आसिम जाफरी है जिनके द्वारा यह निर्माण किया गया है जिसका फिल्माकंन
चंडीगढ़ में किया गया है। इसमें मुख्य कलाकार के तौर पर टेलीविजन कलाकार नवीना बोले
व डॉ.अभिनीत गुप्ता है जिसके गायक व सह निर्माता प्रतीक बाजपेयी एवं संगीत
निर्देशक व लेखन शुभ ढींगरा के द्वारा किया गया है। इसके पहले निर्देशक राहुल
प्रजापति है इससे पहले इन्होंने 3 पंजाबी 2 हरियाणवी
गानों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है और बॉलीवुड मूवी में चीफ असिस्टेंट
डायरेक्टर का कार्य किया है। साथ ही बॉलीवुड मूवी सरगाल,सेपियंस
साइको,और निकम्मे में चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर का कार्य
किया। इन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन से फ़िल्म मेकिंग का कोर्स किया
है,यह मुजफ्फरनगर के रहने वाले है और अपनी निष्ठा से
वर्तमान में कम समय मे बहुत आगे निकल गये है।और इसके सह निर्देशक चित्रांशु
श्रीवास्तव है। इन्होंने इससे पहले 15 शॉर्ट
फ़िल्म्स और कई रंगमंच नाटक भी निर्देशक के रूप में काम किये हैं साथ मे इन्होंने
क्राइम एलर्ट, सावधान इंडिया जैसे एपिसोड में सहायक निर्देशक
एवं सहायक कैमरामैन के रूप में काम किया है ये रंगमंच एवं फ़िल्म्स आर्टिस्ट भी है
इन्होंने कई नाटक में व फ़िल्म्स शार्ट फिल्म्स में अलग अलग किरदार की भूमिका भी
निभाई है । इसके लाइन प्रोड्यूसर अंकुर सहगल एवं एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर उर्वशी
वर्मा हैं । इसका छायांकन धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया है जो कि
बॉलीवुड की कई फ़िल्मो का छायांकन इनके द्वारा ही किया गया है इनके सहायक प्रमोद
कुमार गुप्ता है।
Asim Jafri Films के बारे में जानिये
Times Of Malwa
-
Most Reading
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...

