BREAKING NEWS
latest

श्री गणपति अम्बिका युवा मंच द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत माताजी मंदिर पर मनाया जा रहा हैं नवरात्रि महोत्सव,दो दिन खुलेंगे गर्भगृह में विराजित मां कामाख्या के द्वार

नवरात्रि महोत्सव 2021 नवरात्रि महोत्सव बैनर नवरात्रि महोत्सव पोस्टर नवरात्रि महोत्सव 2021 नवरात्रि महोत्सव गरबा नवरात्रि महोत्सव महोबा नवरात्रि महोत्सव की नवरात्रि महोत्सव शुरू नवरात्र महोत्सव नवरात्रि का त्योहार नवरात्रि का पर्व नवरात्र आरंभ नवरात्र महोत्सव माहिती 2021 ka tyohar 2021 ke tyohar बोहडा उत्सव नवरात्रि का त्यौहार सभी त्योहारों की लिस्ट सभी त्योहार आने वाले त्योहारों की सूची आगामी त्योहार आगामी त्यौहार अभी नवरात्रि नवरात्रि क्या तारीख से है नवरात्र महोत्सव गाणे नवरात्र महोत्सव गाणी navratri mahotsav day  नवरात्र महोत्सव जिंदाबाद नवरात्रि कितने तारीख का tyohar list 2020 नवरात्रि डांडिया महोत्सव नवरात्र स्थापना कब है द्वितीय नवरात्रि पूरा त्यौहार नवरात्रि फेस्टिवल फरवरी में आने वाले त्योहार नवरात्रि महोत्सव भजन नवरात्र महोत्सव मंडळ राष्ट्रीय tyohar navratri mahotsav video शारदीय नवरात्रि महोत्सव नवरात्रि महोत्सव सॉन्ग टुडे पर्व navratri mahotsav 2020 navratri mahotsav 2019 4 नवरात्रि 4 तारीख को कौन सा त्यौहार है





  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर के अतिप्राचीन पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर कोरोना गाइडलाइन के तहत शारदेय नवरात्रि महोत्सव ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज की पावन निश्रा में मनाया जा रहा है। प्रतिदिन लाभार्थी परिवारों द्वारा आरती का लाभ लिया जा रहा है। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। कोरोना गाइडलाइन के चलते इस वर्ष भी मंदिर परिसर में गरबों का आयोजन नही किया जा रहा है। श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के अध्यक्ष सचिन यादव ने बताया कि कोरोना महामारी कारण पंडालों में शासन की गाइडलाइन के मद्देनजर सीमित संख्या में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी घट स्थापना के लाभार्थी राज ऋषभ ग्रुप था। 

 2 दिन खुलेंगे मां कामाख्या के द्वार - 
 
 मंदिर के गर्भगृह में विराजित दक्षिण मुखी मां कामाख्या कालिका के दर्शन हेतु नवरात्रि की अष्टमी तथा नवमी को द्वार खुलेंगे। मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया कि इस बार मां कामाख्या कालिका के दर्शन हेतु बुधवार तथा गुरुवार को द्वार खोले जाएंगे। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक भक्त कोरोना गाइडलाइन के तहत दर्शन कर पाएंगे। ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने बताया कि दक्षिण मुखी मां कामाख्या कालिका के दर्शन मात्र से ही अनेक रोगों से मुक्ति मिलती है। उक्त जानकारी श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति ने दी।

Shri-ganapati-ambika-yuva-manch-at-mataji-mandir-navratri-mahotsav
« PREV
NEXT »