BREAKING NEWS
latest

सरकारी योजनाओं से आगे बढ़ने के प्रयास करें: राज्यपाल श्री पटेल,प्रगति की पहली सीढ़ी शिक्षा, शिक्षित बालिका उन्नति का आधार: राज्यपाल,राज्यपाल ने शहरी क्षेत्र के निवासियों के साथ किया संवाद और दिए हित लाभ....

शासन की विभिन्न योजनाएं,लड़कियों की शिक्षा के लिए योजनाओं,लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2020,लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2020 MP,शिक्षा के लिए सरकार की योजनाओं 2020,गवर्नमेंट ऑफ़ मध्य प्रदेश के पास रजिस्ट्रेशन,लड़कियों के लिए सरकारी योजना २०२०,मध्य प्रदेश की प्रमुख योजनाएं 2021,सरकारी योजनाओं की जानकारी सरकारी योजनाओं का नाम सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं सरकारी योजनाओं के नाम सरकारी योजनाओं की सूची 2021 सरकारी योजनाओं की लिस्ट सरकारी योजनाओं के बारे में सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लें सरकारी योजनाओं का लाभ सरकारी योजना अप्प सरकारी योजना अपडेट सरकारी अनुदान योजना 2020 सरकारी अनुदान योजना 2021 सरकारी अनुदान योजना सरकारी अनुदान योजना 2019 सरकारी अपंग योजना सरकारी अस्पताल योजना सरकारी योजना आंगनबाड़ी सरकारी योजना आवास सरकारी योजना आधार कार्ड सरकारी योजना आयुष्मान कार्ड सरकारी योजना आज तक सरकारी योजना आज की ताजा खबर सरकारी योजना आंध्र प्रदेश सरकारी आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म सरकारी योजनाएं इन हिंदी सरकारी योजना इन बिहार सरकारी योजना इन सरकारी योजना इन हिंदी सरकारी योजना इंदिरा आवास सरकारी लोन योजना इन हिंदी सरकारी लोन योजना इन हिंदी 2020 सरकारी योजना उत्तर प्रदेश 2020 सरकारी योजना उत्तर प्रदेश 2020 pdf सरकारी योजना उत्तर प्रदेश 2021 list सरकारी योजना उत्तर प्रदेश 2019 pdf सरकारी योजना उत्तराखंड सरकारी उद्योग योजना सरकारी किसान योजना उत्तर प्रदेश सरकारी आवास योजना उत्तर प्रदेश सरकारी योजना ऐप्स सरकारी योजना एप सरकारी योजना एमपी बिहार सरकारी योजना ऐप्स सरकारी योजना वाला एप्स सरकारी योजना ऐप्स डाउनलोड सरकारी योजनाएं और नीतियां सरकारी योजना ऑनलाइन सरकारी ऋण योजना सरकार की योजनाओं सरकारी योजना सरकारी की योजना सरकारी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करें सरकारी योजनाओं की सूची सरकारी योजनाओं की सूची 2018 सरकारी योजनाओं की सूची 2019 सरकारी योजनाओं की सरकारी योजना गुजरात सरकारी योजना गुजरात 2020 सरकारी योजना ग्रामीण सरकारी योजना गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी योजना गुजरात 2021 सरकारी योजना गरीबों के लिए सरकारी योजना ग्राम पंचायत सरकारी योजना गैस सिलेंडर सरकारी योजना घर बनाने की सरकारी योजना घरकुल सरकारी घर योजना सरकारी योजनेची माहिती सरकारी योजना पर चर्चा सरकारी योजना क्या चल रही है सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहिए सरकारी योजना छत्तीसगढ़ सरकारी छात्रवृत्ति योजना सरकारी योजना जानकारी सरकारी योजना जॉब सरकारी योजनाओं की जानकारी दें सरकारी योजनाओं की जानकारी दीजिए सरकारी योजना की जानकारी 2020 सरकार जनधन योजना सरकारी योजना झारखंड सरकारी योजना ट्रैक्टर सरकारी ट्रैक्टर योजना 2020 सरकारी टॉयलेट योजना सरकारी टावर योजना सरकारी योजना का टोल फ्री नंबर सरकारी योजना डॉट कॉम सरकारी योजना डॉट कॉम बिहार सरकारी योजना डाउनलोड सरकारी डेयरी योजना सरकारी डिलीवरी योजना सरकारी डीपी योजना सरकारी योजना उप णिच इन सरकारी तालाब योजना सरकारी तारबंदी योजना सरकारी योजनाओं के तहत सरकारी योजना के तहत सरकारी योजना दिखाइए सरकारी योजना दिखाएं सरकारी योजना दिखाओ सरकारी योजनाएं दिखाएं सरकारी योजना दीजिए सरकार द्वारा योजनाएं सरकार द्वारा योजना सरकारी योजना न्यूज़ सरकारी योजना नौकरी सरकारी योजना नई सरकारी योजना नी माहिती सरकारी योजना नाम सरकारी नलकूप योजना सरकारी नवीन योजना सरकारी निधि योजना सरकारी योजनाओं पर चर्चा सरकारी योजना प्रधानमंत्री सरकारी योजना पीएम किसान सरकारी योजना पर निबंध सरकारी योजना पशुपालन सरकारी पेंशन योजना 2020 सरकारी पेंशन योजना सरकारी योजना फॉर्म सरकारी योजना फॉर्म ऑनलाइन सरकारी योजना फॉर गर्ल सरकारी योजना फॉर स्टूडेंट्स सरकारी योजना फोटो सरकारी फ्लैट योजना सरकारी फ्री योजना सरकारी नौकरी योजना फॉर्म सरकारी योजना बिहार सरकारी योजना बिहार 2021 सरकारी योजना बताइए सरकारी योजना बेटियों के लिए सरकारी योजनाएं बताइए सरकारी योजना बेरोजगारी भत्ता सरकारी योजना बिहार बोर्ड रिजल्ट सरकारी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकारी योजना भर्ती सरकारी भत्ता योजना सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार सरकारी योजना भारत सरकार सरकारी योजना में भ्रष्टाचार सरकारी योजनाओं मध्य प्रदेश सरकारी योजनाओं में सरकारी योजना महाराष्ट्र सरकारी योजना महाराष्ट्र 2021 सरकारी योजना महाराष्ट्र मराठी 2020 सरकारी योजना महाराष्ट्र मराठी 2019 सरकारी योजना महाराष्ट्र मराठी सरकारी योजना यूपी सरकारी योजना राजस्थान सरकारी योजना रजिस्ट्रेशन सरकारी योजना राजस्थान 2021 सरकारी योजना राशन कार्ड सरकारी योजना रिजल्ट सरकारी योजना राजस्थान 2018 pdf download सरकारी योजना रिजल्ट 2020 सरकारी रोजगार योजना सरकारी योजना लिस्ट सरकारी योजना लोन सरकारी योजना लड़कियों के लिए सरकारी योजना लाभ सरकारी योजना लोखड़ौन सरकारी योजना लोन के बारे में सरकारी योजना लखनऊ सरकारी लोन योजना 2020 सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप लिंक सरकारी योजना वेबसाइट सरकारी योजना वीडियो सरकारी योजना विप पार्टी सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप सरकारी योजना वाला सरकारी योजना वीडियो में दिखाएं सरकारी योजना शेळी पालन सरकारी योजना शेतकरी सरकारी योजना शेतकऱ्यांसाठी सरकारी योजना शौचालय सरकारी योजना सिलाई मशीन सरकारी शिक्षा योजना सरकारी शादी योजना सरकारी शंभू योजना सरकारी योजनाओं से वंचित सरकारी योजना सब्सिडी सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए सरकारी योजना सोलर पैनल सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं सरकारी सहायता योजना सरकारी सेवा योजना सरकारी योजना हरियाणा सरकारी योजना हिंदी में सरकारी योजना हेल्पलाइन नंबर सरकारी योजना हिमाचल प्रदेश सरकारी होम योजना सरकारी हेल्थ योजना सरकारी हॉस्पिटल योजना सरकारी योजनाओं 2021 सरकारी योजनाओं 2019 सरकारी योजना 2020 up सरकारी योजना 2021 सरकारी योजना 2020 ट्रैक्टर सरकारी योजना 2019 सरकारी योजना 2021 up सरकारी योजना 2020 bihar


 MP : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षा प्रगति की पहली सीढ़ी होती है। शिक्षित व्यक्ति जो भी काम करता है, वह दूसरों से बेहतर होता है। शिक्षा का प्रभाव व्यक्ति के दृष्टिकोण और रहन-सहन सभी में बदलाव लाता है। उन्होंने कहा कि बेटियाँ दो परिवारों को बनाती है। इसलिए बेटियों की शिक्षा पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाना जरुरी है। राज्यपाल श्री पटेल आज बिजासन बस्ती में टीकाकरण शिविर का अवलोकन और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हित लाभों का वितरण करने के बाद उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल बच्चों के लिए फलों की टोकरियाँ ले कर पहुँचे।   


    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि पिछले दिनों 100 सालों में पहली बार कोरोना रूपी विपदा ने सारी दुनिया को हिला कर रख दिया। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी झकझोर दिया। मानव समाज के लिए अत्यंत दुखदायक घटना ने हमें कई सीखें भी दी। हम सभी को ऑक्सीजन घटने से जान चली जाती है, इसका पता चला। ऐसी विषम परिस्थितियों में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने "जान है तो जहान है" का मंत्र दे कर, भीड़ से बचने, घर पर रहने और अस्पताल में वेंटिलेटर, पीपीई किट, जिनके हमने नाम भी नहीं सुने थे, उपलब्ध करा कर कई घरों को बचा लिया है। महामारी पहले चरण में बड़े शहरों में और दूसरे चरण में गाँवों तक फैल गई, क्योंकि हमने खुद की चिंता में अनुशासन का सही ढंग से पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से बचाव का एक ही मंत्र है, जान है तो जहान है। अपने जीवन की रक्षा हमें खुद करनी होगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ तीसरे चरण की चेतावनी दे रहे हैं। यह चरण नुकसान नहीं पहुँचा पाए, इसके लिए बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने इस अवसर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेवाओं का स्मरण करते हुए, उनके प्रति सम्मान के भाव व्यक्त किए।


    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएँ लागू की गई हैं, वह सभी आगे बढ़ने में मदद के लिए हैं। उनका लाभ ले कर आगे बढ़ने के प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए। किसी योजना में कर्ज लिया है तो उसकी किश्तें समय पर देना चाहिए, क्योंकि यदि एक व्यक्ति गड़बड़ करेगा तो उससे बहुत सारे लोगों को नुकसान होगा। इसलिए जरूरी है कि खुद लाभ लेने के साथ ही दूसरों को भी आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल बेग, कॉपी, पुस्तक और अन्य समग्रियाँ प्रदान की गई है। जिन्हें यह सामग्री मिली है, वह इनका उपयोग कर बेहतर शिक्षा प्राप्त करे, इसीमें योजना की सफलता है।


    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा-दीक्षा के लिए कई अनुदान और छात्रवृतियाँ दी जाती हैं, ताकि बेटियाँ बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बालिकाओं की शिक्षा पर बहुत अधिक ध्यान दिया है। वे जब गुजरात में मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने कन्याओं की शिक्षा के लिए बहुत प्रयास किए। बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाना माता-पिता का दायित्व है। पढ़ाई के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है।


    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बिजासन बस्ती में हो रहे टीकाकरण शिविर का अवलोकन किया। श्री विनोद कुमार को टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के स्वीकृति पत्र, आँगनवाड़ी बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को स्कूल किट वितरित किए। 

« PREV
NEXT »