BREAKING NEWS
latest

बिजली बिलों की राशि का संग्रहण स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए : मुख्यमंत्री श्री चौहान, बिल वसूली पर युवा समूहों को मिले प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा

बिजली बिल बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखे up बिजली बिल कैसे चेक करें बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2020 बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक बिहार बिजली बिल देखे mp बिजली बिल अप्प बिजली बिल अनुदान योजना बिजली बिल अप्प्स बिजली बिल अकाउंट नंबर बिजली बिल अजमेर बिजली बिल अप बिजली बिल अपना कैसे देखें बिजली बिल अधिक आने से बिजली बिल आवेदन पत्र बिजली बिल आसान किस्त योजना बिजली बिल आधा बिजली बिल आप बिजली बिल आधार बिजली बिल आज बिजली बिल आया बिजली बिल आता बिजली बिल इंक्वायरी बिजली बिल इकाई मूल्य बिजली बिल इंदौर बिजली बिल इन दिल्ली बिजली बिल इन उप बिजली बिल इंडिया बिजली बिल इन हिंदी बिजली बिल भुगतान इतिहास बिजली बिल में ईंधन अधिभार बिजली बिल उत्तर प्रदेश बिजली बिल उत्तराखंड बिजली बिल उपभोक्ता संख्या बिजली बिल उपभोक्ता आईडी बिजली बिल उत्तर प्रदेश कैसे देखें बिजली बिल उपभोक्ता बिजली बिल एप्स बिजली बिल एमपी बिजली बिल एप्लीकेशन इन हिंदी बिजली बिल एप्स डाउनलोड बिजली बिल एप्प डाउनलोड बिजली बिल एप्प्स डाउनलोड बिजली बिल एप बिजली बिल एडवांस ए बिजली बिल बिजली बिल ऐप बिजली बिल ऐप डाउनलोड बिहार बिजली बिल ऐप मोर बिजली बिल ऐप यूपी बिजली बिल ऐप मोर बिजली बिल ऐप डाउनलोड बिजली बिल का ऐप डाउनलोड बिजली और बिल बिजली बिल ऑनलाइन चेक बिजली बिल ऑनलाइन चेक haryana बिजली बिल ऑनलाइन बिजली बिल ऑनलाइन चेक हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट बिजली बिल ऑनलाइन haryana बिजली बिल ऑनलाइन चेक up बिजली बिल ऑनलाइन चेक हरयाणा बिजली बिलों का भुगतान बिजली बिल की ताजा खबर बिजली बिल कैसे देखें बिजली बिल का ब्यौरा बिजली बिल की गणना बिजली बिल कम कैसे करे बिजली बिल की जानकारी बिजली का बिल बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up बिजली का बिल कैसे देखें बिजली का बिल चेक करना बिजली+का+बिल+निकालने+वाला+ऐप्स बिजली का बिल चेक करना है बिजली का बिल चेक करना up बिजली का बिल चेक ऑनलाइन mp बिजली बिल खबर बिजली बिल ताजा खबर बिजली बिल लखीमपुर खीरी बिजली बिल की खबर बिजली बिल का खबर बिजली बिल ग्रामीण बिजली बिल गुड़गांव बिजली बिल में गड़बड़ी बिजली बिल का गाना बिजली बिल वाला गाना बिजली बिल कार्यालय गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बिजली बिल घर बिजली घरेलू बिल बिजली का बिल घर का बिजली बिल चेक बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2020 बिजली बिल चेक करने वाला ऐप बिजली बिल चेकिंग बिजली बिल चेक करना बिजली बिल चेक मप बिजली बिल छूट की जानकारी 2020 बिजली बिल छूट की जानकारी 2021 up बिजली बिल छूट की जानकारी 2020 up बिजली बिल छूट की जानकारी 2019 बिजली बिल छत्तीसगढ़ बिजली बिल छूट की जानकारी बिजली बिल छूट बिजली बिल छूट की जानकारी 2021 rajasthan बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र बिजली बिल जमा बिजली बिल जमा करना है बिजली बिल जांच बिजली बिल जबलपुर बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली बिल जानकारी बिजली बिल झारखण्ड बिजली बिल टोल फ्री नंबर बिजली बिल टैरिफ बिजली बिल टीमली बिजली बिल नाम ट्रांसफर rajasthan बिजली बिल नाम ट्रांसफर mp बिजली का बिल टेरा बाप भरेगा बिजली बिल नाम ट्रांसफर बिजली बिल नाम ट्रांसफर up बिजली बिल डाउनलोड बिजली बिल डाउनलोड mp बिजली बिल डिटेल बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें बिजली बिल डॉट कॉम बिजली बिल डिस्काउंट बिजली बिल डाउनलोडिंग बिजली बिल डाउनलोड ऐप बिजली बिल तारीख बिजली बिल की ताजा खबर up बिजली बिल की ताजा खबर 2021 बिजली का बिल तेरा बाप भरेगा बिजली बिल कब तक माफ होगा बिजली बिल का ताजा खबर बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2019 बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश छूट बिजली बिल देखे राजस्थान अजमेर बिजली बिल देखे बिजली बिल निकालना बिजली बिल नाम लिस्ट बिजली बिल निकाले बिजली बिल नियम बिजली बिल निकालने का तरीका बिजली बिल नाम से चेक बिजली बिल पे बिजली बिल पेमेंट बिजली बिल प्रिंट आउट बिजली बिल पोर्टल बिजली बिल पर शायरी बिजली बिल पर छूट बिजली बिल पे ऑनलाइन बिजली बिल पर कितनी छूट है बिजली बिल फोटो बिजली बिल फॉर्म बिजली बिल फ्री बिजली बिल फरीदाबाद बिजली बिल का फोटो बिजली बिल की फोटो बिजली बिल के फोटो बिजली बिल बिहार बिजली बिल बकाया की जानकारी बिजली बिल बिहार चेक बिजली बिल ब्याज माफी योजना बिजली बिल बीएसईएस ग्रामीण बिजली बिल बिहार बिजली बिल चेक बिहार north बिजली बिल भुगतान बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड बिजली बिल भुगतान जबलपुर बिजली बिल भरना है बिजली बिल भुगतान कैसे करें बिजली बिल भरना बिजली बिलों में बढ़ोतरी बिजली बिलों में संशोधन बिजली बिलों में बिजली बिल माफ उत्तर प्रदेश 2020 last date बिजली बिल में छूट 2021 बिजली बिल माफ 2020 बिजली बिल माफी योजना 2020 बिजली बिल माफ उत्तर प्रदेश 2020 बिजली बिल यूनिट दर कैलकुलेटर बिजली बिल यूनिट मूल्य up 2020 today बिजली बिल यूनिट मूल्य bihar बिजली बिल यूनिट मूल्य up 2020 बिजली बिल यूनिट मूल्य उत्तर प्रदेश 2020 बिजली बिल यूनिट मूल्य mp 2020 बिजली बिल यूनिट मूल्य 2020 rajasthan बिजली बिल यूनिट मूल्य up 2021 today बिजली बिल राजस्थान बिजली बिल रीडिंग बिजली बिल रसीद बिजली बिल रजिस्ट्रेशन बिजली बिल रेट बिजली बिल रेट इन उप २०२० बिजली बिल रिसीप्ट बिजली बिल रूरल बिजली बिल लिस्ट बिजली बिल लेटर बिजली बिल लुधियाना बिजली लाइट बिल ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट बिजली बिल की लिस्ट बिजली बिल वेबसाइट बिजली बिल विवरण बिजली बिल व्यू बिजली बिल विभाग बिजली बिल वाला बिजली बिल वसूली बिजली बिल वितरण बिजली बिल वीडियो बिजली बिल शिकायत बिजली बिल शिकायत हेल्पलाइन नंबर बिजली बिल शिकायत पत्र बिजली बिल शिकायत पत्र प्रारूप नमूना बिजली बिल शहर बिजली बिल की शिकायत कहां करें बिजली बिल की शिकायत बिजली बिल समाधान योजना बिजली बिल स्टेटस बिजली बिल सरचार्ज बिजली बिल साउथ बिहार बिजली बिल समाधान योजना 2020 बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन बिजली बिल सूची बिजली बिल सरचार्ज क्या होता है बिजली बिल हिस्ट्री बिजली बिल हरियाणा हरियाणा बिजली बिल बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर बिजली बिल हरदोई बिजली बिल माफी योजना बिजली बिल देखना है बिजली बिल माफ हुआ कि नहीं तार बिजली बिजली बिल 1 यूनिट मूल्य बिजली का बिल 1 महीने का बिजली बिल में 1000 बिजली का बिल 16 बिजली बिल 2020 बिजली बिल 2021 बिजली बिल 2015 बिजली संशोधन बिल 2020 बिजली बिल माफ 2017 बिजली बिल माफ 2020 mp बिजली बिल माफ 2020 bihar बिजली के बिल 55000
 


 MP NEWS: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली बिलों की राशि के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए। शुरूआत में कुछ जिलों में मॉडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल की राशि के संग्रहण का दायित्व सौंपा जाए। यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है। अर्जित देयकों पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि, युवा समूहों को देने की व्यवस्था की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ऊर्जा विभाग की गतिविधियों की निवास पर समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा  दें और पूरी वसूली करें


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा  दें और पूरी वसूली करें। बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियाँ करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी।


अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है।  


पूर्व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ती की स्थिति में सुधार आवश्यक


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये।


ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे। ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है।


विद्युत आपूर्ती व्यवस्था में जनता को जोड़ना और जागरूक करना आवश्यक


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं। जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

« PREV
NEXT »