BREAKING NEWS
latest


 


पतंजलि शुगर शिविर का आयोजन - राजगढ़ बनेगा शुगर मुक्त....

पतंजलि शुगर,पतंजलि शुगर दवा,पतंजलि शुगर फ्री


 राजगढ़(धार) - पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की शाखा राजगढ़ धार द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 21 जुलाई तक साप्ताहिक शुगर शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें सीमित स्थान पर पंजीयन की व्यवस्था रखी है । योगाचार्य कमलेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में खान-पान की गड़बड़ी, अनियमित दिनचर्या तथा दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट के कारण कई व्यक्ति शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित है इसलिए पतंजलि योगसमिति, राजगढ़ को शुगर मुक्त बनाने का संकल्प ले कर इस शिविर का आयोजन कर रहा है । योग समिति के योगी अभय मूठरिया ने बताया कि शुगर का उपचार पूर्णतः योग तथा आयुर्वेद से किया  जावेगा वहीं योगी भूपेन्द्र काकरिया ने बताया कि शुगर को केवल योग तथा आयुर्वेद ही जड़ से ख़त्म कर सकता है इसलिए योग समिति द्वारा शुगर के मुख्य आसन के साथ साथ गिलोय रस का भी वितरण प्रतिदिन किया जावेगा । उक्त जानकारी नरेंद्र माहोरे ने दी ।

« PREV
NEXT »