BREAKING NEWS
latest

ट्रस्ट मण्डल ने मेंगलवा यात्री संघ का किया बहुमान....

 



  राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में शनिवार को गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैरागयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी, साध्वी श्री संघवणश्री जी, साध्वी श्री विमलयशाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में मेंगलवा/मदुराई निवासी पारसमल नैनमलजी जुटाजी संकलेचा परिवार का बहुमान किया गया । इस अवसर पर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ ट्रस्ट मण्डल की और से उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा एवं ट्रस्टीगणों ने बहुमान किया । 

इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्री पारसमलजी नैनमलजी संकलेचा परिवार द्वारा श्री शत्रुंजय महातीर्थ के लिये निकाले जाने वाले छःरिपालक यात्रा संघ की अनुमोदना करते हुये कहा कि संकलेचा परिवार का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के विकास में योगदान रहा है । जिसमें विशेष रुप से नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन के कई शिविर भी आयोजित किये है । विगत 6 वर्षो से दादा गुरुदेव की अखण्ड ज्योत का लाभ आपके परिवार द्वारा लिया जा रहा है । वर्तमान में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आदेश को शिरोधार्य करते हुये श्री राजेन्द्रसूरि प्रवचन मण्डप का भी निर्माण आपके परिवार द्वारा किया गया । जिस यात्रा संघ के निमित आज परिवार श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दर्शन वंदन हेतु आया है वह यात्रा संघ भी आचार्यश्री की निश्रा में निकालने की भावना आपके परिवार की थी पर प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, ट्रस्टी- बाबुलाल मेहता, शांतिलाल साकरिया, कमलचंद लुणिया, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, जयंतीलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, शांतिलाल दैयपवाला, मेघराज जैन, बाबुलाल वर्धन, पृथ्वीराज कोठारी, संजय सराफ, मांगीलाल रामाणी, साकलचंद तांतेड़, आनन्दीलाल अम्बोर, कमलेश पांचसौवोरा, आमंत्रित ट्रस्टी- बाबुलाल डोडियागांधी, भेरुलाल गादिया एवं तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित कई वरिष्ठ समाजजन सम्मान समारोह में उपस्थित थे । दोपहर में लाभार्थी परिवार की ओर से दोपहर में गुरुपद महापूजन का आयोजन हुआ ।


« PREV
NEXT »