राजगढ़(धार)। समाज सेवी, स्व. प्रमोद पोसित्रा की स्मति में यात्री प्रतीक्षालय न्यू बस स्टैंड राजगढ़ पर वाटर कूलर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़,समाजसेवी बाबूलाल मामा, कांतिलाल सराफ के आतिथ्य समारोह आयोजित में हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में प्रमोद जी को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर मित्र मंडल के नितिन धारीवाल, भूपेंद्र कांकरिया सचिन सराफ कमलेश सोनी,नितेश जैन,राहुल व्यास, अभय जैन,राजेश जैन,महेश तातेड़,गजेंद्र कमेडिया,महेश जायसवाल,मनीष जैन,मुकेश जैन, संतोष जैन,अभय पुराणी,सुनील छजलानी,संजय जैन,गोपाल कसेरा रितेश जैन,विनय भंडारी,राजा सेठिया संजय शर्मा आदि महानुभाव उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्व. प्रमोद जी पोसित्रा मित्र मंडल राजगढ़ के नितिन धारीवाल ने दी।