BREAKING NEWS
latest


 


परिस्थिति उस समय बदलती है जब हम बदलते हो - आनंदश्री,स्किल इंडिया मे आनंदश्री का स्टेज प्रोग्राम सम्पन्न



डोम्बिवली ( महाराष्ट्र )।आधार इंडिया फाउंडेशन की तरफ से रिटेल और ट्रेनर मैनेजमेंट पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो डॉ दिनेश गुप्ता - आनंदश्री इस मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने अपने देड घंटे के व्याख्यान में कोरोना में बिजनेस,  नई  नई परिस्थिति का सामना नई परिस्थिति में बिजनेस आदि पर व्याख्यान दिया। प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता ने कहा कि किस तरह से परिस्थिति बदल जाती है, परिस्थिति के बदलते ही मानसिक बदल जाती है, उसी के साथ  मानसिक बदलने से परिस्थिति और भी बदलने लग जाती है। इसी विषय पर उन्होंने वहां पर सभी अलग-अलग वर्ग के, अलग-अलग जगह से आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन किया। प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया कि माइंडसेट, एक्शन, विजन बोर्ड और पर्पल कलर का काऊ से आप मार्केट को जीत सकते हैं। इसी से आप खुद का नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आज आत्मनिर्भर भारत की बात कही जा रही है। आत्मनिर्भर भारत हर भारतीय को चाहिए कि वह इस आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बने और एक अपना खुद का, भले छोटा सा ही क्यों ना हो लेकिन एक खुद का व्यवसाय शुरू करें। इसी मौके पर डॉ अमित दुखांडे - संचालक आधार इंडिया फाउंडेशन का उन्होंने भी दिनेश गुप्ता की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता हमारे बीच में आज बिना शर्त के हमारे बीच में उपस्थित हैं।हमारे साथ आज उन्होंने हमें डेढ़ घंटा दिया और आज लोगों को मार्गदर्शन किया उन्होंने अपने व्याख्यान में भी यह भी बताया कि किस तरह से इंसान आज के कोरोना पश्च्यात आज की का फायदा उठा कर, अपना खुद का एक नया व्यवसाय शुरू कर सकता है।

« PREV
NEXT »