BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

पॉच दिवसीय माही पंचक्रोशी पदयात्रा 23 फरवरी से,चुनरी यात्रा 22 फरवरी को

Srdarpur(Dhar)।  बलदेव हनुमान एवं मही माता के सानिध्य मे क्षेत्र की प्रसिध्द माही पंचक्रोशी पदयात्रा दिनांक 23 फरवरी, मंगलवार को माही तट सरदारपुर से प्रारंभ होगी। 

    समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन का यह 24वॉ वर्ष है जिसमे प्रतिवर्ष परम्परा अनुसार दिनांक 22 फरवरी, सोमवार को शाम 04 बजे विशाल चुनरी यात्रा प्राचीन माताजी मंदिर सरदारपुरा से निकालकर माही माता को अर्पण की जाएगी, चुनरी यात्रा के जजमान क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल रहेंगे। दिनांक 22 फरवरी की रात्रि मे कोरोना काल मे विभीन्न प्रकार से जनता के हित मे कार्य करने वाले शासकीय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधीयो का पंचक्रोशी समिति द्वारा अभिनन्दन पत्र भेट कर सम्मान किया जाएगा। 22 फरवरी की ही रात्रि मे विश्राम स्थल माही तट सरदारपुर रहेगा जहा पर मॉ महीद्रवे भक्तो सरदारपुर द्वारा श्रृध्दालुओ को भोजन करवाया जाएगा। दिनांक 23 फरवरी, मंगलवार को सुबह 08 बजे धर्म ध्वजा उठाने एवं अखण्ड ज्यौत उठाने की बोली लगने के बाद माही तट सरदारपुर से यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा का प्रथम विश्राम स्थल माही उद्गम स्थल मिण्डा रहेगा जहा पर सकल पंच राजपूत समाज मिण्डा द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी, द्वितीय विश्राम स्थल 24 फरवरी को नरसिंह देवला तीर्थ पर रहेगा जहा सर्वसमाज बोला द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी, तृतीय विश्राम स्थल 25 फरवरी को श्रृंगेश्वर धाम पर रहेगा जहा सूर्यवंशी क्षत्रिय राजपूत समाज छडावद द्वारा भोजन व्यवस्था की जाएगी, चुर्तर्थ विश्राम स्थल 26 फरवरी को गौशाला लाबरिया पर रहेगा जहा सकल पंच सिर्वी समाज अमोदिया द्वारा भोजन व्यवस्था की जाएगी, अंतिम दिन 27 फरवरी को दोपहर का भोजन माही माता मंदिर बोला पर सर्वसमाज बोला द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी एवं उसके पश्चात पॉच दिवसीय पदयात्रा जो क्षेत्र के लगभग 100 ग्रामो का भ्रमण कर लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा कर दिनांक 27 फरवरी 2021 को माही तट सरदारपुर पर समापन होगा।

   समिति उपाध्यक्ष विष्णु चौधरी ने बताया कि एसडीएम बीएस कलेश द्वारा भी आयोजन की व्यवस्था एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु पंचक्रोशी पदयात्रा से संबंधित समस्त विभागो की आवश्यक बैठक दिनांक 19 फरवरी को दोपहर 02 बजे जनपद पंचायत सरदारपुर के सभाकक्ष मे रखी गई है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नवीन यादव द्वारा दी गई।

« PREV
NEXT »