BREAKING NEWS
latest

माँगोद सोसायटी में 200 से अधिक किसानों का नही तुला गेंहू,विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किसानों के साथ दिया धरना





सरदारपुर(धार)। सरदारपुर तहसील में माँगोद गेहूं उपार्जन केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उपार्जन केंद्र अन्तर्गत लगभग 200 से अधिक किसान अपना गेंहू समर्थन मूल्य पर नही बेच सके! दिनांक 31 मई गेंहू खरीदी की अंतिम तारीख होने से गेहूं तुलाई का कार्य बंद हो जाने से किसानों में शासन-प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया! जिसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को मिली तो वे तुरंत माँगोद गेंहू उपार्जन केंद्र पहुचे ओर गेंहू उपार्जन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की! लेकिन किसान अधिकारियों की बात से सहमत नही हुए और विधायक प्रताप ग्रेवाल के साथ गेहूं उपार्जन केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए! जब इसकी जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी विजय राय को पता चली तो वे भी धरना स्थल पर पहुचे ओर विधायक ग्रेवाल ओर किसानों से चर्चा की, इस दौरान किसानों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौपकर शीघ्र ही शेष रहे 200 से अधिक किसानों का गेंहू तोलने की मांग की! ज्ञापन देते समय सुरेंद्रसिंह पटेल, भेरूसिंह बड़गोता, चंदरसिंह पटेल, प्रदीप दांगी, सागर पटेल आदि किसान उपस्थित रहे
« PREV
NEXT »