BREAKING NEWS
latest

राजगढ़ में मिली छूट में बाजार की रौनक बढ़ी,कई दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग नही देखने को मिली,प्रशासन को होना पड़ेगा सख्त...



राजगढ़(धार)। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन में दो माह से भी अधिक समय गुजरने के बाद गुरुवार 28 मई से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाज़ार खुले। इतने दिनों बाद राजगढ़ में ग्राहकों की आवाजाही लगी रही। कपड़ा,सराफा,हार्डवेयर, सैलून,किराना,आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सहित लगभग सभी दुकाने खुली। शाम 5 बजे दुकान बंद होने तक ग्राहक नज़र आए। कई दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कम होते देखने मे आया साथ कई कपड़ा दुकानों पर 10-15 एकसाथ भीड़ के रूप नज़र आए। वही दोपहर तक बाजारों में भीड़ बनी रही। वही कई लोग बिना मास्क के नज़र आए। वही बाजार में आसपास के कस्बो व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भी खरीदारी करते हुए नज़र आए।  वही 5 बजे पुलिस प्रशासन ने दुकानों को बन्द करवाया गया। सभी दुकानदारों से हम भी अपील करते है कि वह शासन-प्रशासन के आदेशों का पालन करे। सावधानी से ही कोरोना वायरस को हरायेंगे।
« PREV
NEXT »