BREAKING NEWS
latest



 

15 क्विंटल गेहूं एकत्र कर राजगढ़ नगर सेवा समिति को भोजन व्यवस्था के लिए दान दिए.....



  सरदारपुर (धार)। सरदारपुर तहसील की ग्राम पंचायत भानगढ़ एवं कुमारीयाखेड़ी से क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के समाजजनों द्वारा युवाओं एवं वरिष्ठजनों के विशेष सहयोग से पूरी ग्राम पंचायत से 15 क्विंटल गेहूं एकत्र कर आज बुधवार को राजगढ़ नगर सेवा समिति को भोजन व्यवस्था के लिए दान दिए गए.सरदारपुर तहसील के भानगढ़ कुमारयाखेड़ी कुमावत समाज की इस शानदार पहल से राजगढ़ नगर सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा इस कार्य की काफी सराहना की गई। संस्था द्वारा 1100 भोजन पैकेट जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन पहुंचाए जा रहे है
« PREV
NEXT »