BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़: नगर परिषद ने लगाया शहर सरकार,आपके द्वार,जानिए अब कब किस वार्ड में लगेगा शिविर....



राजगढ़(धार)। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग म०प्र० भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रो में शहर सरकार आपके द्वार अभियान आज से शुरू होकर दिनांक 03 फरवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक चलाया जा रहा है जिसमे आम नागरिको से निम्न बिन्दुओ पर चर्चा एवं जानकारी दी जाना है व समस्या का निराकरण किया जाना है जैसे ई-नगर पालिका, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना, जलशक्ति अभियान, युवा स्वाभिमान एवं स्वरोजगार योजनाए, निर्माण कार्य, पालीथीन मुक्ति एवं पर्यावरण जागरूकता, शहरी परिवहन, महिला सुरक्षा, बेसहारा गोवंश के लिए शहरी निति का क्रियान्वयन आदि कार्य हेतु नगर परिषद् राजगढ़ हेतु निम्नानुसार दल प्रमुख / दल सहायको स्वयं सेवको एवं मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है। 

 दल प्रमुख संजय शर्मा ने बताया आज 3 फरवरी को चार आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 02 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया एवं 02 आवदेन जलप्रदाय शाखा को बताए गए। 

नप में दल प्रमुख,दल सहायको,स्वयं सेवकों एवम मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई: दल प्रमुख संजय शर्मा,उपयंत्री वीरेंद्र अलावा,रा.उ.नि. मनोज कुमार शर्मा,सामुदायिक संगठक टाइम कीपर मांगीलाल यादव व राजकुमार ठाकुर,दै.वे.भो.अभिषेक राठौर,सफाई मेट मुकेश मेवाती,दै.वे.भो. प्रवीण झुन्जे,सहा.रा.नि.शंकर बारोड़,विद्युत लाइनमैन गोपाल जोशी,विद्युत सहायक सुनील सोनी। वही स्वयंसेवको में श्रीमती अश्विनी उपाध्याय, सुश्री आकांक्षा वर्मा,गणेश निनामा,संदीप सक्सेना व कमल वसुनिया । मास्टर ट्रेनर सीएमओ सुरेंद्र सिंह पंवार व प्राध्यापक श्री राजेद्रसूरी शा.महा.वि.सरदारपुर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। 

शिविर हेतु चयनित वार्ड व स्थल :  7 फरवरी को वार्ड क्र 9,10 एवम 11 चबूतरा चौक,11 फरवरी को वार्ड 3 एवं 4 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़,14 फरवरी को वार्ड 1,6,7 एवं 8 कन्या प्राथमिक विद्यालय(पुराना भवन),18 फरवरी वार्ड 12,13 व 14 बोहरा बाखल,22 फरवरी वार्ड 15 आज़ाद मार्ग हाथी वाले मन्दिर के पीछे  ।
« PREV
NEXT »