BREAKING NEWS
latest

“म.प्र.में कॉंग्रेस की कमलनाथ सरकार का सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर ....“सुझाव-समस्या-शिकायत “जानने के लिए कॉंग्रेस की जनसुनवाई “




“इन्दौर में दो स्थानों पर होगी कॉंग्रेस की जनसुनवाई”
———————
राजबाड़ा चौराहा एंव पलासिया चौराहे पर प्रदेश कॉंग्रेस का जनसुनवाई आयोजन”
—————-
“कॉंग्रेस की जनसुनवाई में तीन बाँक्स आम जनता के लिए रहेगे”
—————————-
“ एक वर्ष में कमलनाथ सरकार द्वारा 100 वचन पूर्ण करने की जानकारी उपलब्ध रहेगी”
———————

  इंदौर। म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने बताया की म.प्र.में कमलनाथ सरकार का सफल एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कॉंग्रेस द्वारा आम जनता से सुझाव,समस्याएँ एंव शिकायतें जानने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा हैं।इसके अन्तर्गत इन्दौर में दो स्थानों पर ये आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमें राजबाड़ा चौराहा एंव पलासिया चौराहा पर कॉंग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे।
जनसुनवाई में तीन बॉंक्स रहेंगे जिसमें प्रथम बॉंक्स सुझाव का रहेगा एंव द्वतीय बॉंक्स समस्या का रहेगा तथा तृतीय बॉंक्स शिकायत का रहेगा।इन तीनों बॉंक्स में आम जनता बंद लिफ़ाफ़े में अपने सुझाव-समस्याएँ-शिकायतें ड्रॉप कर सकेंगे ।इसके साथ ही सुझाव-समस्याएँ एंव शिकायतें दर्ज कराने के लिए नोट-बुक भी आयोजन स्थल पर उपलब्ध रहेगी।
  म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी की जनसुनवाई 17 दिसम्बर,मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई हैं।आम जनता द्वारा प्राप्त सुझावों-समस्याओं एंव शिकायतों को सीधे तौर पर माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के समक्ष समस्त जानकारी का विस्तृत विवरण बनाकर उचित कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।जिससे की आम जनता की समस्त सुझाव-समस्याएँ एंव शिकायतों से सीधे मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अवगत हो सके।कॉंग्रेस की कमलनाथ सरकार में सुझाव-समस्याएँ एंव शिकायतों के निवारण के लिए अनेक हेल्प लाइनें हैं लेकिन म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रथम बार सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आम जनता तक पहुँचने का सीधा प्रयास किया गया हैं।
   कॉंग्रेस के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने आम जनता से अपील की हैं की अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुँचाये।कॉंग्रेस की जनसुनवाई का लाभ उठाकर अपने सुझाव-समस्याएँ-शिकायतें माननीय मुख्यमंत्री तक पहुँचाये एंव निवारण प्राप्त करे।

« PREV
NEXT »