राजगढ़ (धार) : कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद का 67वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी मांगीलाल मामा ने बताया की आज से 67 वर्ष पूर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन परम पूज्य आचार्य श्री यतिन्द्रसुरिश्वरजी महाराज साहब ने परिषद की स्थापना की थी एवं पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. दवारा परिषद को सिंचित किया गया ।
इस अवसर पर परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा प्रातः 10:30 बजे राष्ट्रीय कार्यालय श्री जयंतसेन म्यूजियम,मोहनखेड़ा तीर्थ पर चातुर्मास विराजीत साध्वी श्री पूज्य साध्वीश्री आर्जवकलाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा मे तरुण परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य धोका द्वारा ध्वजवंदन किया गया । एवं परिषद गीत का गान किया गया
इस अवसर पर पूज्य साध्वीश्री ने परिषद के चारों उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी परिषद चारों उद्देश्यों पर ऐसे आगे भी कार्य करते रहें, यह शुभकामना दी ।
तरुण परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य धोका ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी सदस्य परिषद् के प्रति समर्पित रहते हुए परिषद् के चारों उदेश्यो पर कार्य करे एवं सामाजिक तथा धार्मिक कार्यो में सभी अपनी अग्रणी भूमिका रखे ।
साथ ही 67 वे स्थापना दिवस के अवसर पर परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा पीपरनी गौशाला एवं हनुमान गौशाला मोहनखेड़ा पर जीवदया का कार्य आदित्य धोका की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर श्रीसंघ व परिषद परिवार से कांतिलाल जैन,शैतानमल डांगी,मांगीलाल मामा,शिखर मोदी, नितिन धारीवाल,प्रणय भण्डारी,रोहिल जैन, हर्ष बाफना, सौमिक जैन, संदेश संचेती, राहुल जैन, अनिल जैन, दर्शन जैन, अभिषेक जैन, विप्लव चत्तर , श्रीमती ज्योति मंडवाड़ा, श्रीमती प्रमिला भंडारी, श्रीमती किरण डांगी, श्रीमती राजश्री पिपलीवाला, श्रीमती आशा पवार, प्रसश्य जैन, अरहन मामा, अनादि जैन, अनाया जैन, निकिता भंडारी, दिती मोदी आदि सदस्य उपस्थित थे ।
कार्तिक पूर्णिमा पर भाते का आयोजन
श्री जयंतसेन म्यूजियम परिसर में ट्रस्ट मंडल द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भाता प्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसका लाभ श्री चैनाजी केसुरामजी पंवार परिवार, रिंगनोद द्वारा लिया गया।



