Home
ViralNewsIndia
Mind Power का कमाल ! 30 Glasses को हवा में उछालकर बनाया GUINNESS WORLD RECORD
Mind Power का कमाल ! 30 Glasses को हवा में उछालकर बनाया GUINNESS WORLD RECORD


दिनेश गुप्ता आनंदश्री ने बिना छुए चश्मे घुमाकर दुनिया को किया 'SHOCKED'!
कल्याण (महाराष्ट्र) : मोटिवेशनल गुरु और मशहूर मेंटलिस्ट प्रो. डॉ. दिनेश किशोर गुप्ता आनंदश्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक ऐसा अमेजिंग (Amazing) कारनामा कर दिखाया है, जो अब ऑफिशियली (Officially) गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है! उन्होंने अपनी माइन्ड पावर (Mind Power) का इस्तेमाल करते हुए, महज़ 60 सेकंड (एक मिनट) में 30 चश्मों (Glasses) को हवा में 180 डिग्री घुमाया— और खास बात यह कि उन्होंने इसके लिए चश्मों को छुआ तक नहीं!
गिनीज ने किया 'VIDEO CONFIRMATION'
यह हिस्टोरिक (Historic) इवेंट 31 अक्टूबर 2025 को एम जे ऑप्टिक्स, खड़कपाड़ा में हुआ।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस यूनिक (Unique) रिकॉर्ड की पुष्टि स्वयं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संस्था ने की है। संस्था ने एक मिनट के इस पूरे परफॉर्मेंस (Performance) का वीडियो देखकर इसे सर्टिफाइड (Certified) किया। दिनेश गुप्ता को मेल द्वारा ऑफिशियल कन्फर्मेशन लेटर (Official Confirmation Letter) और ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किया गया है। गिनीज की वेबसाइट (Website) पर भी उनके इस एक्स्ट्राऑर्डिनरी (Extraordinary) काम का उल्लेख किया गया है, जिसने भारत को ग्लोबल स्टेज (Global Stage) पर गौरवान्वित किया है।
आनंदश्री का 'INSIGHT'
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ कल्याण डायमंड के अध्यक्ष डॉ. संदीप वनसूत्रे, निशिगंधा वनसूत्रे और मुंशीर अहमद मलिक सहित कई स्पेशल गेस्ट्स (Special Guests) साक्षी के रूप में मौजूद रहे।
प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता आनंदश्री ने अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए कहा:
"जब आप अपने माइन्ड (Mind) की शक्ति पर बिलीव (Believe) करते हैं, तो इम्पॉसिबल (Impossible) भी पॉसिबल (Possible) हो जाता है।"
'NEXT LEVEL' की तैयारी
यह गिनीज में उनका दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड है (पहला रिकॉर्ड 'मोस्ट सिग्नेचर ऑन टी-शर्ट इन वन ऑवर' का है)। उन्होंने अपने सभी सपोर्टर्स (Supporters) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो बस शुरुआत (Starting) है, और वह आगे भी ऐसे अचीवमेंट्स (Achievements) के साथ भारत का नाम ऊँचा करते रहेंगे।
प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता आनंदश्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि 'Mind is the Master of All'