BREAKING NEWS
latest



 

अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज का भव्य अन्नकूट महोत्सव संपन्न,परम पूज्य गुरुदेव पुरुषोत्तम जी भारद्वाज के सानिध्य में निकला विशाल चल समारोह.....

Brahmin Samaj Annakoot Mahotsav, Akhil Bhartiya Brahmin Samaj, Gurudev Purushottam Bhardwaj Ji, Brahmin community festival, Annakoot celebration 2025, Brahmin Samaj news, spiritual event India, Rajgarh Dhar Madhya Pradesh news, Hindu religious festival 2025, Bhardwaj Guruji blessings, Brahmin cultural event, Annakoot Prasad distribution, Bhardwaj Gurudev procession, Brahmin unity program, temple festival India



 

  राजगढ़ (धार)। अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भव्य अन्नकूट महोत्सव बुधवार, 5 नवंबर 2025 को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंशा महादेव मन्दिर, मालीपुरा, राजगढ़ (धार) में पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

 गुरुदेव के सानिध्य में निकला विशाल चल समारोह

  कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे माताजी मंदिर, राजगढ़ में स्वल्पाहार (नाश्ते) के साथ हुई। प्रातः 9:30 बजे माताजी मंदिर से एक विशाल चल समारोह बैंड-बाजों के साथ परम पूज्य गुरुदेव ज्योतिष आचार्य पुरुषोत्तम जी भारद्वाज (माताजी मन्दिर, राजगढ़) के सानिध्य में आरंभ हुआ। चल समारोह में समाजजनों का विशेष ड्रेस कोड आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली, जहाँ नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर ब्राह्मण समाज के शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगर भ्रमण होते हुए यह शोभायात्रा मंशा महादेव मंदिर पहुंची, जहाँ प्रातः 11 बजे उसका भव्य स्वागत किया गया।

 गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

  महोत्सव में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें पं. परम पूज्य ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, पं. छोटु शास्त्री (धार पत्रकार संघ अध्यक्ष), पं. विश्वास पाण्डे (अ.भा. ब्राह्मण समाज, जिला अध्यक्ष, धार), पं. विकास शर्मा खरसोड़ा (जिला उपाध्यक्ष), पं. रवि त्रिवेदी (तहसील अध्यक्ष, सरदारपुर), और पं. मनीष शर्मा पटेल साहब, मांगलिया इन्दौर प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अतिरिक्त, आईपीएस ऑफिसर कु. माहीजी राजेन्द्रजी शर्मा भी उपस्थित रहीं।

 महाप्रसादी के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे भव्य आरती और महाप्रसादी वितरण के साथ हुआ। महाप्रसादी का वितरण मंशा महादेव मन्दिर परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 अध्यक्ष ने जताया आभार

  अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संजय (लाला) जोशी ने इस विशाल और सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग देने के लिए समस्त समाज बंधुओं, कार्यकर्ताओं, और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और सामूहिक प्रयास से ही यह महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। इस आयोजन में परशुराम सेना और सिद्धिदात्री महिला मण्डल का भी विशेष सहयोग रहा।
« PREV
NEXT »