पटना: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है और नीतीश कुमार ने रविवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल समारोह में 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रिपरिषद में इस बार एक मुस्लिम विधायक और तीन महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
सुबह से ही गांधी मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। ठीक 11:30 बजे शुरू हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र और राज्यों के कई वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री मौजूद रहे। मंच पर मौजूद पीएम मोदी ने शपथग्रहण के बाद जनता की ओर गमछा लहराकर अभिवादन भी स्वीकार किया।
नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 26 मंत्रियों को जगह मिली है, जिनमें 14 बीजेपी, 8 जेडीयू, 2 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), 1 हम (सेक्युलर) और 1 आरएलएम विधायक शामिल हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
राजग (NDA) ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। इनमें बीजेपी के 89, जेडीयू के 85, LJP (RV) के 19, HAM के 5 और RLM के 4 विधायक शामिल हैं। इसी मजबूत जनादेश के बाद NDA सरकार ने फिर सत्ता संभाली है। नीतीश कुमार के ऐतिहासिक 10वें कार्यकाल के साथ बिहार की राजनीति में एक नया दौर शुरू हो गया है, और अब सभी की निगाहें नई सरकार के एजेंडा व बदलावों पर टिकी हैं।



