BREAKING NEWS
latest



 

आंगनवाड़ी भवन को लेकर पार्षद रमेश राजपूत ने की मुलाकात

आंगनवाड़ी भवन, Anganwadi Bhavan, पार्षद रमेश राजपूत, Councillor Ramesh Rajput, राजगढ़ धार, Rajgarh Dhar, महिला एवं बाल विकास, Women and Child Development, निर्मला भूरिया, Nirmala Bhuria, निलेश परमार, Nilesh Parmar, आदर्श आंगनवाड़ी, Model Anganwadi, भवन निर्माण, Building Construction, बच्चों की शिक्षा, Child Education, जनसमस्या, Public Issue, विकास कार्य, Development Work, समाचार राजगढ़, Rajgarh News, मध्यप्रदेश समाचार, Madhya Pradesh News




 

   राजगढ़ (धार)। वार्ड क्रमांक 7 स्थित आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 9 विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में होने के कारण नन्हे-मुन्ने बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए पार्षद रमेश लक्ष्मणसिंह राजपूत विगत दो वर्षों से नए आंगनवाड़ी भवन के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

  इसी क्रम में आज पार्षद राजपूत ने महिला एवं बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री दीदी निर्मला भूरिया  से भेंट कर नवीन आदर्श आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता एवं मंत्री प्रतिनिधि  निलेश परमार (पारा वाले) भी उपस्थित रहे।

   मुलाकात के दौरान मंत्री श्रीमती भूरिया ने विषय पर गंभीरता से चर्चा करते हुए शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। पार्षद राजपूत ने कहा कि वार्ड के बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहेंगे।
« PREV
NEXT »