BREAKING NEWS
latest



 

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा परामर्श शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क मेडिकल कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, Free Health Checkup, Free Medical Camp, Medical Consultation Camp, Health Awareness, Health Camp Rajgarh, Free Medical Camp Madhya Pradesh, Health Services India, Medical Camp News, Successful Health Camp, Public Health Event, Rajgarh News, SardarPur News, Times of Malwa, Health Camp Success Story




 

   राजगढ़ (धार)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा कंचन हास्पिटल राजगढ़ के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कंचन हास्पिटल राजगढ़ में किया गया। शिविर का शुभारंभ माननीय विश्वदीप सिंह परिहार एसडीओपी सरदारपुर के मुख्य आतिथ्य में एवं दीपक सिंह चौहान थाना प्रभारी राजगढ़ एवं दीपक जैन नगर परिषद उपाध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में हुआ। अतिथियों द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के मानव सेवा एवं जन जागरुकता के कार्यों की सराहना करते करते हुए नागरिकों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में बांबे हास्पिटल इंदौर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु निगम, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ अश्विन परचानी, डॉ अमित जोशी जनरल फीजिशियन एवं डॉ एम एल जैन मुख्य परामर्शदाता एवं श्रीमती ममता पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक ने अपनी सेवाएं प्रदान की। विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर इसीजी एवं हृदय रोग संबंधीत जांच एवं नेत्र परीक्षण किए एवं उचित परामर्श दिया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम एल जैन ने हमेशा जनसहयोग हेतु तत्पर रहते हैं। इस शिविर में भी उनका पूर्ण सहयोग रहा और अपना अमूल्य योगदान दिया। राजगढ़ एवं सरदारपुर नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के 150 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी जांच करवाई और निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। साथ ही चोइथराम नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच चश्में एवं मोतियाबिंद मरीजों को चयनित कर निःशुल्क आपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय इंदौर ले जाया गया। कार्यक्रम श्री प्रेम कुमार वैद्य राष्ट्रीय संयोजक के मार्गदर्शन, श्री महेश कुमार वर्मा धार जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में श्री योगेन्द्र तिवारी सरदारपुर तहसील अध्यक्ष के संयोजन में हुआ। शिविर की  में व्यवस्थाओं में डॉ आशिष वैद्य प्रदेश चिकित्सा प्रभारी एवं डॉ बलबहादुरसिंह राठौड़ प्रदेश मंत्री ने प्रमुख भूमिका निभाई। संगठन के पदाधिकारियों ने सक्रीय भूमिका निभाते हुए शिविर की व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दी। संगठन के पदाधिकारी सर्वश्री संदीप ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष, ऐश्वर्य जी शास्त्री संभाग संरक्षक, श्री बी जे उपाध्याय संभाग अध्यक्ष, सुरेश जाट, कैलाश चंद्र बघेल जिला सचिव, दीपक पावेचा जिला महामंत्री, नरेन्द्र सिंह कटारिया, सुनील फरबदा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती साधना उपाध्याय, बुद्धेसिंह पांडर, झमकलाल मारु, दिनेश मारु, विशाल मारु, शैतान सिंह चौहान, तुकाराम पाटीदार, शुभम शर्मा, भारत सिंह खराड़ी, रामसिंह देवड़ा, बगदीराम बैरागी, मोहनलाल परमार, तृप्ति खिमूर एवं पुर्णिमा गांधी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। शिविर के समापन पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने एवं आभार श्री प्रेम कुमार वैद्य राष्ट्रीय संयोजक ने व्यक्त किया। अंत में आमंत्रित विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अतिथियों के साथ संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सहभोज का आयोजन रखा गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव का संदेश - 

   भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और संवेदना पहुंचाने के मिशन पर कार्यरत हैं। स्वास्थ्य शिविर जैसे प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और मानवता की भावना को सशक्त बनाते हैं।
   मैं सभी चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं और हमारे पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं,जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।
« PREV
NEXT »