चार माह तक चले मनसा महादेव व्रत का कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को उद्यापन संपन्न....
राजगढ़ (धार)। श्रावण की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ हुआ, लगभग चार महीने तक मन इच्छा फल की प्राप्ति के लिए चलने वाला मनसा महादेव व्रत का उद्यापन आज शनिवार को कार्तिक की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (विनायक चतुर्थी) के अवसर पर हो गया है। पाँच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर, राजगढ़ में आयोजित इस उद्यापन कार्यक्रम में आस-पास सहित लगभग दो हज़ार व्रतधारी शामिल हुए।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर व्रतधारियों ने अपने व्रत का उद्यापन किया एवं घी,गुड़ और गेहूँ के आटे से बने लड्डुओं का भोग लगाया। व्रत का समापन और भंडारा कल रविवार को आयोजित किया जाएगा।
गुरु परंपरा और व्रत का महत्व
ज्योतिषाचार्य परम पूज्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज महाराज ने बताया कि यह व्रत श्रावण माह की चतुर्थी से प्रारंभ होता है और कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी को समाप्त होता है। चार माह तक चलने वाले इस व्रत के दौरान जितने भी सोमवार आते हैं, उन सोमवार को व्रतधारी शिव मंदिर पर पूजन-अर्चन करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस व्रत को बड़े गुरुजी परम पूज्य स्वामी श्री मुरलीधर जी महाराज के द्वारा यहाँ प्रारंभ किया गया था, जिसके बाद परम पूज्य श्री मुरारीलाल जी भारद्वाज ने इसे आगे बढ़ाया और अब वह स्वयं इस परंपरा को आगे बढ़ाते जा रहे हैं।
मन इच्छा प्राप्ति के लिए किए गए इस मनसा महादेव व्रत का औपचारिक समापन कल भंडारे के अवसर पर होगा।



