इन्दौर — शहर के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी, दैनिक बिजनेस दर्पण के प्रधान संपादक श्री हेमन्त जैन को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन, इन्दौर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश यादव के मार्गदर्शन में जारी की गई।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री सिंधु राज, इन्दौर जिला अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा तथा रतलाम जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार हरण की अनुशंसा पर यह आदेश दिया गया।
श्री अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा, “हेमन्त जैन का पत्रकारिता और समाज सेवा में लंबे अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी उनके लिए उपयुक्त है। हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में जिला स्तर पर संगठन की गतिविधियाँ और प्रभावी होंगी।”
इन्दौर जिला अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर श्री हेमन्त जैन को संगठन की गतिविधियों के संचालन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया है।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन विगत कई वर्षों से समाज के वंचित वर्गों की सहायता, न्याय की रक्षा एवं मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु कार्यरत है। संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को उसके मूलभूत अधिकार एवं गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर सुनिश्चित करना है।
श्री हेमन्त जैन के मनोनयन पर साथियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन जिले में मानवाधिकार संबंधी कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाएगा।



