राजगढ़/धार। श्री आदिनाथ राजेंद्र श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में बृहद संभागस्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री राजेंद्रसूरी चिकित्सालय एवं नेत्र अनुसंधान केंद्र श्री मोहनखेड़ा पर संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। संभाग आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर धार के मार्गदर्शन में आयोजित इस वृहद स्वास्थ्य शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज, कल केयर अस्पताल, चोइथराम अस्पताल, एप्पल अस्पताल, शंकर अस्पताल एवं कंचन हॉस्पिटल राजगढ़ का विशेष सहयोग रहा।
शिविर का शुभारंभ गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरिश्वर जी महाराज साहब, आदिनाथ भगवान एवं श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि परम पूज्य मालव भूषण श्री जीतचंद्र विजय जी महाराज साहब एवं सुजानमाल सेठ साहब, पंकज जैन, मनोज जैन, जमुना भूरिया, राकेश पटेल, सोहन पटेल, आशीष जैन, डॉक्टर आर.के. शिंदे एवं डॉक्टर एम.एल. जैन, अनुविभागीय अधिकारी आशा परमार सहित अन्य मंचासीन अतिथि उपस्थित रहे।
सीएचएमओ डॉक्टर आर.के. शिंदे ने गुरु पूजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई। स्वागत भाषण पंकज जैन ने दिया। मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन दिए। गुरुदेव श्री ने आशीर्वचन एवं महा मांगलिक सुनाकर चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों को शुभाशीर्वाद दिए तथा आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर धार द्वारा शिविर के सफल आयोजन एवं व्यवस्था हेतु श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ एवं श्री राजेंद्र सूरी चिकित्सालय एवं नेत्र अनुसंधान केंद्र श्री मोहनखेड़ा को प्रशस्ति पत्र अनुविभागीय अधिकारी एवं सीएच&एमओ के माध्यम से भेंट किया गया।
शिविर में कुल 4257 मरीजों का पंजीयन एवं उपचार किया गया। इनमें मुख्य रूप से 87 गर्भवती माताओं एवं 56 महिलाओं की सोनोग्राफी, 21 मोतियाबिंद मरीजों का चयन कर ऑपरेशन हेतु भेजा गया, 28 रक्त मित्रों ने रक्तदान किया। 890 आभा आईडी एवं 70 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 101 मरीजों की ईसीजी जांच, 165 हृदय रोगियों की जांच, 36 मैमोग्राफी, 32 सर्वाइकल जांच, 32 स्तन कैंसर जांच, 98 कार्डियोलॉजी एवं फिजियोथैरेपी परीक्षण किए गए। कुल 2524 महिलाओं, 1735 पुरुषों एवं 311 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
संभाग आयुक्त इंदौर, संभागीय आयुष अधिकारी इंदौर एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के निर्देशानुसार, आयुष विभाग ने आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक उपचार कर निशुल्क औषधि वितरित की। साथ ही मोटे अन्न, योग, स्वर्णप्राशन, दिनचर्या, ऋतुचर्या, पंचकर्म, सुपोषण आहार एवं देवारण्य योजना का महत्व मरीजों को बताया गया। आयुष विभाग ने वातरोग (संधिवात, आमवात), उदर रोग, श्वास/कास, हृदय रोग, त्वक् रोग, ज्वर, नेत्र रोग, नाक-कान-गला एवं स्त्री रोगों का भी उपचार किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेंद्र कुमार जैन (वाणिज्य अध्ययन मंडल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य, श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर, राजगढ़-मोहनखेड़ा) ने किया। अंत में श्री सुजानमाल जी सेठ, सब मैनेजिंग ट्रस्टी श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा सभी शासकीय-अशासकीय विभागों का आभार व्यक्त किया गया।
शिविर में आए मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा की गई। श्री अरविंद जैन एवं अर्जुन प्रसाद मेहता ने सराहनीय योगदान दिया।
यह जानकारी पेढ़ी ट्रस्ट के प्रबंधक श्री प्रीतेश जैन द्वारा दी गई।