सरदारपुर-राजगढ़ (धार) : श्री राजेंद्र सूरि शासकीय महाविद्यालय, सरदारपुर-राजगढ़ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एल.एस. अलावा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सरिता जैन एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के वाणिज्य अध्ययन मंडल के चेयरमैन प्रो. आर.के. जैन उपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रो. अलावा ने छात्रों को कार्यशाला में दी जा रही जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनने, समझने और उसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. आर.के. जैन ने कहा कि यह कार्यशाला वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगी, क्योंकि यह विषय सीधे तौर पर उनके पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुमित सिंह मुंगया और चार्टर्ड अकाउंटेंट आकांक्षा गर्ग ने सेबी और निवेश के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने विचार रखे। उन्होंने स्टॉक मार्केट, बांड, रियल एस्टेट, सोना, म्यूचुअल फंड और एसआईपी (SIP) जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक वक्ताओं से सवाल पूछे, जिनका समाधानपूर्ण जवाब दिया गया। साथ ही, उपस्थित छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण कराकर उन्हें प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करियर प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. डी.एस. मुजाल्दा ने किया। अंत में, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के. जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।