BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ से 10 दिवसीय जैन तीर्थ यात्रा संघ का प्रस्थान




 

  राजगढ़/धार। राजगढ़ से प्रतिवर्ष निकलने वाला जैन तीर्थ यात्रियों का संघ का 8 तारीख को यात्रा संयोजक अशोक भंडारी के नेतृत्व में राजगढ़ से रवाना हुआ जिसमें 60 तीर्थ यात्री शामिल है ,इसमें राजगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र के अलावा गुजरात के भी कई यात्री शामिल है । यह यात्रा संघ मंदसौर ,भोपाल सागर ,चारभुजा जी ,नाडोल ,खेतलाजी ,ओसिया जी ,रामदेवरा ,लोदरवा,जैसलमेर ,नाकोड़ा जी ,भांडवपुर,जीरावाला जी ,बामनवाड़ी ,केसरीयाजी  आदि तीर्थ की यात्रा कर 17 तारीख को राजगढ़ वापस आएगा ।सभी जगह नाकोड़ा ग्रुप द्वारा सभी संघ यात्रियों के लिए ठहरने खाने पीने की सुंदर व्यवस्था रखी है । 
  यह इस संघ का 27 व वर्ष है ।राजगढ़ से रवाना होते समय संघ को श्री संदीप खजांची ,राजेंद्र भंडारी ,प्रवीण खिमेसरा,सुरेश मालवी,सुनील चतर आदि लोगों ने नाकोड़ा ग्रुप के एवं इस यात्रा के संयोजक अशोकजी भंडारी का तिलक लगाकर और माला पहनकर बहुमान किया एवं उसके पश्चात संघ राजगढ़ से रवाना हुआ । उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भंडारी ने दी ।
« PREV
NEXT »