राजगढ़/धार। नगर के तेरह मंदिरों में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के समापन पर श्री चारभुजा युवा मंच के नेतृत्व में एक विशाल धर्मयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 8 सितंबर को सुबह 11 बजे माताजी मंदिर से प्रारंभ होगी। शहर के सभी निवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मंच के पदाधिकारी ढोल बजाते हुए घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण वितरित कर रहे हैं।
मंच की परामर्श समिति के सदस्य मनोज महेश्वरी एवं नवीन बानिया ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य नगर के सनातन धर्म की प्रत्येक समाज के लोगों की शत-प्रतिशत सहभागिता हासिल करना है। इसके लिए परिवार सहित यात्रा में पधारने का आमंत्रण दिया जा रहा है।
निमंत्रण अभियान के तहत रविवार शाम को आदर्श मार्ग और संजय कॉलोनी में तथा सोमवार को मालपुरा और शंकरपुरा क्षेत्र में निमंत्रण वितरित किए गए।
इस अवसर पर मंच संरक्षक धारासिंह चौहान, अध्यक्ष सौरभ गर्ग, महासचिव महेश राठौर, सुजीत ठाकुर, गोविंद मोरी, कृष्णा बारोड़, गोपाल माहेश्वरी, राजेंद्र पड़ियार, मनीष मकवाना,रोहित सनी गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इसकी जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी प्रभुसिंह राजपूत ने दी।